समाज के विकास के लिए आगे आएं युवा

संवाद सहयोगी, चाईबासा : आदिवासी हो भाषा वारंड. क्षिति लिपि के जनक ओत गुरु लाको बोदरा की 9

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 08:35 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 08:35 PM (IST)
समाज के विकास के लिए आगे आएं युवा
समाज के विकास के लिए आगे आएं युवा

संवाद सहयोगी, चाईबासा : आदिवासी हो भाषा वारंड. क्षिति लिपि के जनक ओत गुरु लाको बोदरा की 99वीं जयंती धूमधाम से बुधवार को मनाई गई। यह कार्यक्रम आदिवासी हो समाज युवा महासभा केंद्रीय समिति के तत्वावधान में चाईबासा के हरिगुटू भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार पूजा पाठ कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त अरवा राजकमल शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत आम का पौधा लगाकर कर किया गया। उसके बाद उन्होंने ओत गुरु लोको बोदरा के चित्र पर माल्यार्पण किया। उपायुक्त ने कार्यक्रम को हो भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज के विकास के लिए समाज के युवा आगे आएं। आज के समय में युवा वर्ग को समाज के विकास कार्य के लिए सबसे आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे हो समाज की विकासात्मक एवं शैक्षणिक कार्य के लिए हमेशा उपलब्ध हैं। किसी भी समस्या को लेकर लोग उनसे सीधे तौर से मिल कर बात कर सकते हैं। उपायुक्त ने आदिवासी हो समाज युवा महासभा भवन की चारदीवारी एवं मुख्य सड़क से भवन तक पहुंचने के लिए सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया। केंद्रीय युवा महासभा द्वारा उपायुक्त को पुष्प गुच्छ एवं वारंड. क्षिति लिपि का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक पौधा रोपण, 50 यूनिट रक्तदान कर रक्त संग्रह किया गया। वहीं कार्यक्रम में मॉडर्न एवं पारंपरिक फैशन शो, हो सांस्कृतिक गीत एवं नृत्य, हो आधुनिक गीत एवं नृत्य सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण युवा महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष भूषण पाट ¨पगुवा ने किया। कार्यक्रम को महासभा के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन मारला, सेवानिवृत्त संगठन के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बिरूली, टीसीएस जमशेदपुर के शंकर हेम्ब्रम, बाबूलाल बोयपाई सहित कई लोगों ने संबोधित किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गब्बर ¨सह हेम्ब्रम, क्रीड़ा सचिव प्रधान बान¨सग, सुमन पुरती, संध्या देवगम, विनित कारवा, सिद्धार्थ पाडेया, इपिल सामड समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी