फर्जी परमिट और बिना निबंधन के मजदूरों को ले जाती बस को पकड़ा

मंगलवार को बंदगांव प्रखंड के नकटी पंचायत भवन के पास अवैध रूप से मजदूरों को ले जा रही तमिलनाडु की बस (टीएन 52 एफ 7799) को उप मुखिया मिथुन गागराई एवं कोल्हान कोरोना रिलीफ टीम ने पकड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 07:42 PM (IST)
फर्जी परमिट और बिना निबंधन के मजदूरों को ले जाती बस को पकड़ा
फर्जी परमिट और बिना निबंधन के मजदूरों को ले जाती बस को पकड़ा

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : मंगलवार को बंदगांव प्रखंड के नकटी पंचायत भवन के पास अवैध रूप से मजदूरों को ले जा रही तमिलनाडु की बस (टीएन 52 एफ 7799) को उप मुखिया मिथुन गागराई एवं कोल्हान कोरोना रिलीफ टीम ने पकड़ा। बस में कुल 25 युवक-युवतियां सवार थे। जिसमें अधिकतर नाबालिग लड़कियां थीं। सभी मजदूर ओडिशा निवासी रवि नामक बिचौलिए के कहने पर बस में बैठ थे। बिचौलिया ने मुखिया के नाम कंपनी की ओर से फर्जी अनुमति पत्र भेजा था। जिसमें मजदूरों को कंपनी में ले जाने का जिक्र था। मुखिया के पूछने पर किसी का भी निबंधन नहीं हुआ पाया गया। बस में कराईकेला, चक्रधरपुर, खरसावां, राखा के मजदूर मिले। मजदूरों को समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया गया। उप मुखिया मिथुन गागराई ने बस मालिक को फोनकर ई-पास में लिखे गलत विवरण से अवगत कराया। फिर मजदूरों को बस से उतार कर वापस जाने की हिदायत दी गई। उन्होंने कंपनी के मैनेजर को फोन कर सही प्रक्रिया का पालन करते हुए मजदूरों को ले जाने की हिदायत दी। मौके झामुमो नेता तीरथ जामुदा, दोड़ाय जोंको, मार्टिन हेंब्रोम, विनोद लोहार एवं रिलीफ टीम के सदस्य सत्यजीत, मथुरा गागराई, बुद्धदेव गागराई, मंगता गागराई आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी