डाक विभाग कैश ओवरसियर से दो लाख रुपये उच्चकों ने उड़ाए

बड़बिल डाक विभाग में कैश ओवरसियर के रूप में कार्यरत इंद्रमणि नायक के पास से अज्ञात अपराधियों ने दो लाख रुपये उड़ा लिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 08:16 PM (IST)
डाक विभाग कैश ओवरसियर से दो लाख रुपये उच्चकों ने उड़ाए
डाक विभाग कैश ओवरसियर से दो लाख रुपये उच्चकों ने उड़ाए

संवाद सूत्र, बड़बिल : बड़बिल डाक विभाग में कैश ओवरसियर के रूप में कार्यरत इंद्रमणि नायक के पास से अज्ञात अपराधियों ने दो लाख रुपये उड़ा लिए। घटना गुरुवार दोपहर दो बजे की है। कैश ओवरसियर इंद्रमणि नायक ने बताया कि वह दोपहर एक बजे भारतीय स्टेट बैंक की बड़बिल शाखा से विभाग के लिए आठ लाख रुपये निकासी कर डाक कार्यालय पहुंचे। कुछ देर बाद मटकामबेड़ा सब डाक घर के लिए दो लाख रुपये निकालकर जाने के समय बड़बिल डाकघर से कुछ ही दूरी पर, ठाकुरानी मुख्य मार्ग पर अवस्थित जलपान की दुकान पर चाय पीने के लिए गए। इस दौरान रुपयों से भरा बैग टेबल पर रखकर चाय पीने के बाद हाथ धोने चले गए। हाथ धोकर कुछ ही सेकेंड में लौटने पर देखा कि टेबल पर बैग नहीं था। घटना के बाद बड़बिल थाना में इंद्रमणि ने एक मामला दर्ज कराया है। घटना की सूचना के बाद बड़बिल पुलिस विभिन्न चौक चौराहों में चे¨कग अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में लगी रही।

chat bot
आपका साथी