विधायक ने दिया ऑक्सीजन सिलेंडर और फ‌र्स्ट एड बॉक्स

विधायक शशिभूषण सामाड ने सामाजिक संगठन केयर टेकर कमेटी ऑफ चक्रधरपुर को एक ऑक्सीजन सिलेंडर और फ‌र्स्ट एड बॉक्स दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 06:14 PM (IST)
विधायक ने दिया ऑक्सीजन सिलेंडर और फ‌र्स्ट एड बॉक्स
विधायक ने दिया ऑक्सीजन सिलेंडर और फ‌र्स्ट एड बॉक्स

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : विधायक शशिभूषण सामाड ने सामाजिक संगठन केयर टेकर कमेटी ऑफ चक्रधरपुर को एक ऑक्सीजन सिलेंडर और फ‌र्स्ट एड बॉक्स दिया। मंगलवार की रात असलम चौक में कमेटी के तीन साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक समारोह के दौरान उक्त सामग्री बांटी गई। इस मौके पर विधायक ने केयर कमेटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था ने काफी कम समय में कई सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया है। समाजसेवा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है। केयर टेकर के एंबुलेंस सेवा की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि बिना किसी सरकारी मदद के संस्था ने यह सेवा अनवरत जारी रख समाज के सामने एक नजीर पेश की है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में एक अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर और फ‌र्स्ट एड बॉक्स की मांग कमेटी ने की थी। जिसे मरीजों की सेवा के लिए जरूरी समझते हुए दिया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केयर टेकर कमेटी इसी तरह समाजसेवा में जुटी रहे और जरूरतमंदों की सेवा करती रहे। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष नदीम खान उर्फ विक्की खान सचिव तौहीद आलम ने कमेटी का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। मालूम हो कि केयर टेकर कमेटी आम लोगों की मदद से एक एंबुलेंस खरीद मरीजों की सेवा कर रही है। कार्यक्रम का संचालन शकील अंसारी व धन्यवाद ज्ञापन शंकर तांती ने किया। कार्यक्रम को अधिवक्ता मोईउद्दीन, तौसीफ इकबाल आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर झामुमो के पूर्व नगर अध्यक्ष बबलू खान, चांद मोहम्मद, नूसरत नियाज बबलू, मोहम्मद अशरफ, तजम्मुल हुसैन जॉनी, हाजी अरशद अहमद खान समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी