15 दिन बाद चिरिया में बीएसएनएल की सेवा बहाल

मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिरिया में पिछले 15 दिन से ठप पड़े बीएसएनएल नेटवर्क की सेवा रविवार को बहाल हो गई। बीएसएनएल ने कार्रवाई करते हुए शनिवार शाम को ही चिड़िया का बीएसएनएल नेटवर्क सेवा पुन बहाल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 07:40 PM (IST)
15 दिन बाद चिरिया में बीएसएनएल की सेवा बहाल
15 दिन बाद चिरिया में बीएसएनएल की सेवा बहाल

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिरिया में पिछले 15 दिन से ठप पड़े बीएसएनएल नेटवर्क की सेवा रविवार को बहाल हो गई। बीएसएनएल ने कार्रवाई करते हुए शनिवार शाम को ही चिड़िया का बीएसएनएल नेटवर्क सेवा पुन: बहाल कर दिया। जिससे आम जनों ने राहत महसूस किया। अब चिरिया अवस्थित सेल कार्यालय में बदस्तूर कामकाज एवं डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई पुन: शुरू हो सकेगी। जिससे सेल कर्मियों, छात्रों समेत स्कूल प्रबंधन व कर्मियों में उत्साह का माहौल है।

chat bot
आपका साथी