केंद्रीय विद्यालय में तीन दिवसीय पुस्तक मेला शुरू

किरीबुरू : केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू के प्रागंण मे तीन दिवसीय पुस्तक मेला का शुभारम्भ मुख्

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 02:46 AM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 02:46 AM (IST)
केंद्रीय विद्यालय में तीन दिवसीय पुस्तक मेला शुरू

किरीबुरू : केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू के प्रागंण मे तीन दिवसीय पुस्तक मेला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरू खदान के महाप्रबंधक एसडी पहाड़ी द्वारा विधिवत फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। पुस्तक मेला का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य एस पी तिर्की के निर्देशानुसार विद्यालय के लाईब्रेरी शिक्षक देवेन्द्र ठाकुर द्वारा आयोजन किया गया। देवेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पुस्तक मेला तीन दिनों तक प्रात: 8 बजे से संध्या 5 बजे तक चलेगा। यह पुस्तक मेला स्कालस्टिक इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा लगायी गई है। इस पुस्तक मेला से विद्यालय के सभी बच्चे लाभ उठा सकते हैं मेला मे बच्चों के कक्षा क्रमवार कई पुस्तकें उपलब्ध हैं। इस पुस्तक मेला को देख मुख्य अतिथि एसडी पहाडी ने विद्यालय प्रबंधन द्वारा सराहनीय प्रयास बताया। इस मौके पर सहायक प्रचार्य एसपी तिर्की, शिक्षक देवेन्द्र ठाकुर सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार,सहायक महाप्रबंधक मनीष राय आदि सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी