रिवाल्वर दिखाकर बाइक की लूट मामले में नहीं हुआ उद्भेदन

नोवामुंडी में 14 फरवरी को दिनदहाड़े बाइक लूटकांड मामले में घटना के चार दिन बाद भी मामले का उद्भेदन नहीं हो सका है। जो स्थानीय पुलिस के समक्ष चुनौती बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:15 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:15 PM (IST)
रिवाल्वर दिखाकर बाइक की लूट मामले में नहीं हुआ उद्भेदन
रिवाल्वर दिखाकर बाइक की लूट मामले में नहीं हुआ उद्भेदन

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : नोवामुंडी में 14 फरवरी को दिनदहाड़े बाइक लूटकांड मामले में घटना के चार दिन बाद भी मामले का उद्भेदन नहीं हो सका है। जो स्थानीय पुलिस के समक्ष चुनौती बना हुआ है। ऐसी बात नहीं है कि स्थानीय पुलिस आरोपितों को पकड़ने की कुछ कोशिश नहीं कर रही है। कोशिश अवश्य की जा रही है परंतु अंधेरे में ही डंडा चलाकर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास चल रहा है। मामले में छानबीन के लिए आइओ की जिम्मेवारी सहायक अवर निरीक्षक भीम ¨सह को मिली है। बता दें कि उलीहातु जामपानी सड़क पर 14 फरवरी कोदिनदहाड़े सुबह लगभग साढ़े 11 बजे रिवाल्वर दिखाकर तीन लुटेरे बाइक लूटकर फरार हो गए थे। तीनों आरोपित लूट की बाइक से ही मौके से डांगोवापोसी की ओर फरार हुए थे। थाने में उलीहातु गांव के विजय मोहन पुरती ने लिखित आवेदन देकर आरोपितों की खोजबीन करने की मांग की थी। उन्होंने थाने में शिकायत आवेदन में बताया था कि घटना के पहले वह उलीहातु गांव से सुबह लगभग सवा 11 बजे बाइक से जामपानी के लिए निकला था। सड़क खराब होने के कारण वह धीरे-धीरे बाइक चला रहा था। जैसे ही वह झाड़ी के पास पहुंचा पहले से घात लगाकर इंतजार कर रहे तीन युवकों में से एक युवक ने उसकी ओर रिवाल्वर तान दी। उसने भयभीत होकर बाइक को बीच सड़क में रोक दिया। उसके बाद तीनों ने उसे बाइक से नीचे उतरने की धमकी देकर बाइक लूटकर फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी