टाटा स्टील व सेल की मदद से नोवामुंडी को मॉडल प्रखंड बनायेगी सरकार

नोवामुंडी प्रखंड किसान भवन में शुक्रवार को नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र को मॉडल प्रखंड बनाने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी व सीओ सुनील चंद्र की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रखंड के 18 पंचायत वाले 64 गांवों में विकास योजना शुरू करने के पहले सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 08:03 PM (IST)
टाटा स्टील व सेल की मदद से नोवामुंडी को मॉडल प्रखंड बनायेगी सरकार
टाटा स्टील व सेल की मदद से नोवामुंडी को मॉडल प्रखंड बनायेगी सरकार

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड किसान भवन में शुक्रवार को नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र को मॉडल प्रखंड बनाने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी व सीओ सुनील चंद्र की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रखंड के 18 पंचायत वाले 64 गांवों में विकास योजना शुरू करने के पहले सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिया गया। बैठक में मॉडल प्रखंड के अधीन अंगीकृत किए गए गांवों में देखरेख की जिम्मेदारी लिए पंचायत मुखिया, पंचायत सेवकों, वालेंटियरों को भी बुलाया गया था। बीडीओ ने सभी वालेंटियरों को कार्य के प्रति सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। बताया कि चयनित गांवों में विकास का खाका तैयार करने के लिए वालेंटियर के रूप में टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति समेत किरीबुरू सेल के कुल 16 प्रतिनिधियों को भी वालेंटियर के रूप में शामिल किया गया है। ग्रामीण स्तर पर 69 वालेंटियरों को मॉडल प्रखंड के गांवों को विकास कार्य से जोड़ने के लिए जिम्मेदारी दी गई है। बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने बताया कि वालेंटियरों को पोषक क्षेत्र के गांवों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार करना है। उनके घरों में व्याप्त समस्याओं को सूचीबद्ध करना है। गांवों में ग्राम विकास समिति, स्वंय सहायता समूह, महिला समिति, स्कूलों में माता समिति गठित कर गांवों में ग्रामसभा के माध्यम से सूचीबद्ध प्रस्ताव को पारित करने के बाद सारा ब्योरा रिपोर्ट सात दिन के भीतर जमा करने का निर्देश दिया है। टाटा स्टील व सेल कंपनी को मिलाकर कुल 16 वालेंटियरों को मॉडल प्रखंड में सर्वे कार्य के लिए सहयोग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी