जगन्नाथपुर में निकाली गई जागरूकता रैली

जगन्नाथपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को जगन्नाथपुर आंगनबाड़ी सेविकाओं, प्रखंड व अ

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 02:47 AM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 02:47 AM (IST)
जगन्नाथपुर में निकाली गई जागरूकता रैली
जगन्नाथपुर में निकाली गई जागरूकता रैली

जगन्नाथपुर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को जगन्नाथपुर आंगनबाड़ी सेविकाओं, प्रखंड व अंचल कार्यालय व बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली प्रखंड कार्यालय परिसर से निकली जिसको प्रखंड विकास पदाधिकारी रामनारायण खालको व सीडीपीओ मनिला ¨पगुवा द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया। रैली में स्वयं बीडीओ और सीडीपीओ भी शामिल हुए। रैली जागन्नाथपुर मुख्य बाजार चौक से होते हुए पुन: प्रखंड कार्यालय पहुंची। रैली के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर में शौचालय निर्माण। शौचालय का नियमित उपयोग। खुले में शौच की परंपपरा को खत्म करने आदि पर बल दिया गया। साथ ही शौचालय का उपयोग नहीं करने व खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान और नारी सम्मान आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष बंगाली, महिला सुपरवाईजर सहित अन्य भी शामिल हुए। रैली के बाद पेयजल एवमं स्वच्छता विभाग से प्राप्त जागरूकता वाले झंडे को आंगनबाड़ी सेविकाओं को दे दिया गया और निर्देश दिया गया कि अपने अपने आंगनबाड़ी केंद्र में उक्त झंडे को लगाकर पोषक क्षेत्र में स्वच्छता व शौचालय निमार्ण के प्रति लोगों को जागरूक करें।

chat bot
आपका साथी