एनडीआरएफ ने बच्चों को बताए आपदा से निपटने के गुर

पटना स्थित 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ बिहटा के एसआइ अशोक कुमार के नेतृत्व में रस्सेल हाईस्कूल में छात्रों तथा शिक्षकों को स्कूल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन के पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 08:13 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 08:13 PM (IST)
एनडीआरएफ ने बच्चों को बताए आपदा से निपटने के गुर
एनडीआरएफ ने बच्चों को बताए आपदा से निपटने के गुर

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : पटना स्थित 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ बिहटा के एसआइ अशोक कुमार के नेतृत्व में रस्सेल हाईस्कूल में छात्रों तथा शिक्षकों को स्कूल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन के पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। एनडीआरएफ टीम ने प्रशिक्षण के दौरान स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को बाढ़ व भूकंप सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन के बारे में जानकारियां दी। इसके बाद बच्चों को अस्पताल-पूर्व चिकित्सा के बारे में डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से बताया गया एवं इसका अभ्यास भी करवाया गया। इस दौरान बच्चों को घरों में उपलब्ध सामान की मदद से बाढ़ के दौरान बचाव के लिए राफ्ट बनाने के तरीके तथा इसे इस्तेमाल करने की विधि के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर बच्चों को भूकंप, बाढ़ तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं में बचाव के तरीके सिखाए गए तथा बच्चों को अस्पताल जाने से पूर्व चिकित्सा के गुर भी सिखाए गए। जिसके अंतर्गत सीपीआर, रक्त स्त्राव सर्पदंश में किस तरह से प्राथमिक उपचार किया जाए कि जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों से इसका अभ्यास भी कराया गया। इस दौरान बच्चों को बाढ़ के दौरान इंप्रोवाइज राफ्ट बनाने तथा इस्तेमाल करने का तरीका भी सिखाया गया। मौके पर बताया गया कि प्रत्येक विद्यालय में आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने की जरूरत है। एसआई अशोक कुमार ने कहा कि आपदा के दौरान स्कूलों में जान-माल का नुकसान न हो, इसके लिए इस प्रकार का प्रशिक्षण बच्चों को देना बहुत ही आवश्यक है। मौके पर एनडीआरएफ के एएसआइ रामशंकर, आरक्षक दिलीप कुमार एवं छह सदस्यीय टीम सहित प्रिंसिपल इम्तियाज नजिम, सुषमा जोंको, प्रदीप शर्मा, अरविंद कुमार तिवारी, मनोज कुमार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी