आशाएं हैंडलूम की महिला कर्मियों को सेल नहीं दे रहा उचित मानदेय

भारतीय इस्पात प्राधिकरण (स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड) की गुवा शाखा के अधीन संचालित आशा हैंडलूम केंद्र में काम करने वाली महिलाओं के उचित मानदेय व स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े मामले में शुक्रवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:59 PM (IST)
आशाएं हैंडलूम की महिला कर्मियों को सेल नहीं दे रहा उचित मानदेय
आशाएं हैंडलूम की महिला कर्मियों को सेल नहीं दे रहा उचित मानदेय

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : भारतीय इस्पात प्राधिकरण (स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड) की गुवा शाखा के अधीन संचालित आशा हैंडलूम केंद्र में काम करने वाली महिलाओं के उचित मानदेय व स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े मामले में शुक्रवार को जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता हुई। इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का ने की। वार्ता में गुवा सेल के सीएसआर विभाग के प्रतिनिधि एवं आशाएं हैंडलूम केंद्र की महिला कर्मी शामिल हुई। महिला कर्मियों ने बताया कि इस केंद्र की शुरुआत 25 बेरोजगार महिलाओं के साथ वर्ष 2013 से हुई थी। वर्तमान में इसमें 11 महिलाएं काम करती हैं। महिलाएं अपने हाथों से इस हैंडलूम केंद्र से गमछा, चादर, रुमाल, लूंगी, शर्ट कपड़ा, थान कपड़ा, पर्दा, चादर, गर्म कपड़ा के अलावा गुवा, बोलानी और आइजीएस हॉस्पीटल के लिए कपड़ा बनाते आ रही हैं। हम लोग उचित मानदेय और उचित चिकित्सा सुविधा की मांग सेल प्रबंधन से कर रहे हैं मगर कुछ नहीं हो रहा। महिला कर्मियों की बातें सुनने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी को उचित चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ राउरकेला तक चिकित्सा सुविधा देने के लिए कंपनी प्रबंधन को कहा गया है। इसके अलावा नियमित केंद्र का संचालन कर केंद्र में काम कर रही सभी महिलाओं को काम पर रखने को लेकर भी बात हुई है। जहां तक दैनिक हाजिरी व उचित मानदेय की बात है यह एक टेक्निकल मांग है। इसके लिए सेल के उच्च पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर पहल करने का प्रयास किया जाएगा। एसडीओ ने बताया ने उपायुक्त के निर्देश पर पहले चरण में मामले की जांच बीडीओ नोवामुंडी से कराई गई है। जांच रिपोर्ट आ गई है। अनुमंडल कार्यालय में हुई बैठक व बीडीओ नोवामुंडी की जांच रिपोर्ट उपायुक्त को भेजी जाएगी। उसके बाद आगे की पहल उच्च पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर होगी। बैठक में गुवा सेल सीएसआर के पदाधिकारी आनंद कुमार, आशाएं हैंडलूम की शांति लुगून सहित अन्य पदाधिकारी व महिलाएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी