संदेहास्पद स्थिति में सर्पदंश से वृद्ध की मौत

मनोहरपुर प्रखंड के इछापीढ़ निवासी 62 वर्षीय रामजीवन टोपनो की संदेहास्पद स्थिति में सर्पदंश से मौत हो गई। रामजीवन के बेटे परमेश्वर टोपनो ने बताया कि बीते सोमवार की रात नौै बजे उसके घर मे एक चित्ती सांप घुस आया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 08:28 PM (IST)
संदेहास्पद स्थिति में सर्पदंश से वृद्ध की मौत
संदेहास्पद स्थिति में सर्पदंश से वृद्ध की मौत

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के इछापीढ़ निवासी 62 वर्षीय रामजीवन टोपनो की संदेहास्पद स्थिति में सर्पदंश से मौत हो गई। रामजीवन के बेटे परमेश्वर टोपनो ने बताया कि बीते सोमवार की रात नौै बजे उसके घर मे एक चित्ती सांप घुस आया था। सांप को देखते ही उसके पिता ने उसे मार दिया। इसके बाद उसके पिता रामजीवन ने मृत सांप को हाथ में पकड़ कर घर से बाहर ले जाकर जला दिया। इसके कुछ देर बाद ही उसके पिता के पेट में दर्द होने लगा। लेकिन रामजीवन बिना किसी उपचार के सो गया। मंगलवार सुबह लगभग सात बजे जब परमेश्वर अपने पिता के कमरे में गया, तो देखा कि उसके पिता दर्द से कराह रहे हैं तथा उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई है। जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने शव को वापस घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं रामजीवन की मौत को लेकर परिजनों ने संभवना व्यक्त करते हुए बताया कि सांप को मारने के दौरान ही उसके पिता को सांप ने काटा होगा। जिससे उनकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी