अनियंत्रित अल्टो खेत में पलटी

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : मनोहरपुर -छोटानागरा मुख्य सड़क मार्ग के नंदपुर गांव के पास के एश ईंट फैक्ट्री

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 07:39 PM (IST)
अनियंत्रित अल्टो खेत में पलटी
अनियंत्रित अल्टो खेत में पलटी

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : मनोहरपुर -छोटानागरा मुख्य सड़क मार्ग के नंदपुर गांव के पास के एश ईंट फैक्ट्री के समीप एक अनियंत्रित मारुति अल्टो कार दुघर्टनाग्रस्त हो गई। दुघर्टना के बाद कार में सवार लोग मौके से गायब मिले। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार एक बाइक को बचाने के दौरान दो-तीन पल्टी मारकर खेत में जा गिरी। मनोहरपुर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी