खलिहान में लगी आग, बड़ा हादसा टला

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 के धातकीडीह में एक खलिहान में आग ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 07:31 PM (IST)
खलिहान में लगी आग, बड़ा हादसा टला
खलिहान में लगी आग, बड़ा हादसा टला

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 के धातकीडीह में एक खलिहान में आग लग गई। आग के कारण करीब तीस हजार रुपये का नुकसान हुआ। मौके पर आसपास के लोगों एवं दमकल गाड़ी के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। मौके पर ग्रामीणों की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा टल गया। जिस खलिहान में आग लगी, उसके आसपास जानवर बंधे हुए थे और कई घर थे। जानकारी के मुताबिक धातकीडीह निवासी दीनानाथ महतो के घर के पास ही खलिहान है, जहां पर काफी पुआल रखा हुआ था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक से खलिहान में आग लग गई। गांव के लोगों को सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और अपने-अपने घर से पानी लाकर आग बुझाने लगे। तभी घटना की सूचना चक्रधरपुर थाना को देकर दमकल की सहायता मांगी गई। कुछ देर में ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। हालांकि तबतक आग पर काबू पा लिया गया था। दीनानाथ महतो ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। घटना की सूचना पाकर नगर परिषद अध्यक्ष केडी साह भी धातकीडीह पहुंचे और जानकारी ली। दीनानाथ महतो ने बताया कि गांव के लोगों के सहयोग के कारण बड़ा हादसा टल गया।

chat bot
आपका साथी