बागवानी योजना में तेजी लाएं : बीडीओ

सोनुवा प्रखंड कार्यालय में रविवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के बागवानी योजना की समीक्षा बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 07:20 PM (IST)
बागवानी योजना में तेजी लाएं : बीडीओ
बागवानी योजना में तेजी लाएं : बीडीओ

संवाद सूत्र, सोनुवा : सोनुवा प्रखंड कार्यालय में रविवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के बागवानी योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बीडीओ समीर कच्छप ने मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक के अलावा प्रदान व जेएसएलपीएस के कर्मियों के साथ बागवानी योजना के कार्यप्रगति की समीक्षा की। बीडीओ ने पंचायतवार बागवानी योजना के गढ्ढा खुदाई के काम की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही सभी कर्मियों को इस कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समय में पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिन लाभुकों का काम शुरू नहीं हुआ है, उसकी जमीन का लेआऊट करते हुए जल्द काम शुरू कराने को कहा। सभी कर्मियों को लाभुकों के कार्य का नियमित जायजा लेने का भी निर्देश दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी पर हुई चर्चा

बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत सोनुवा प्रखंड कार्यालय में 27 मई को प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा। बीडीओ ने कर्मियों के साथ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी के बारे में चर्चा की। बीडीओ ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख, मुखिया, कृषि पदाधिकारी, सभी मनरेगाकर्मी, 14वें वित्त आयोग के कर्मी, सभी पंचायत सेवक, जेएसएलपीएस के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी, दो सीएसओ, चयनित बागवानी मित्र, मनरेगा मेट और प्रखंड के एक जागरूक किसान की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की गई।

chat bot
आपका साथी