एसीसी सीमेंट कंपनी के ठेका मजदूरों ने रेल गेट किया जाम

एसीसी सीमेंट कंपनी के ठेका मजदूर कंपनी के रेल गेट को जाम कर गुरुवार को लोडिग डिस्पैच को प्रभावित किया है। मजदूरों का यह आंदोलन पिछले डेढ़ महीने से लगातार चल रही है लेकिन जिला प्रशासन के मध्यस्थता के बावजूद मजदूरों के छह सूत्री मांगों पर सही निर्णय नहीं होने पर मजदूर अपने आंदोलन को लगातार जारी रखे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 09:03 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 09:03 PM (IST)
एसीसी सीमेंट कंपनी के ठेका मजदूरों ने रेल गेट किया जाम
एसीसी सीमेंट कंपनी के ठेका मजदूरों ने रेल गेट किया जाम

जागरण संवाददाता, चाईबासा : एसीसी सीमेंट कंपनी के ठेका मजदूर कंपनी के रेल गेट को जाम कर गुरुवार को लोडिग डिस्पैच को प्रभावित किया है। मजदूरों का यह आंदोलन पिछले डेढ़ महीने से लगातार चल रही है, लेकिन जिला प्रशासन के मध्यस्थता के बावजूद मजदूरों के छह सूत्री मांगों पर सही निर्णय नहीं होने पर मजदूर अपने आंदोलन को लगातार जारी रखे हुए हैं। लोडिग ठेकेदार के द्वारा अपने एवं उनके 180 सीमेंट लोडिग मजदूरों के भविष्य को लेकर एसीसी गेट के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू किया था, जिसपर वार्ता के लिए सदर एसडीपीओ ने एसडीओ के समक्ष पुन: प्रबंधन के बीच वार्ता कराने का आश्वासन दिया था, जब मजदूर तय समय के अनुसार एसडीओ के कार्यालय पर गए एवं मजदूर यूनियन नेता जॉन मिरन मुंडा के नेतृत्व में एसडीओ से मिला तो एसडीओ ने उल्टे ही मजदूरों को धमकाते हुए कानूनी कार्रवाई करने का बाद कहा इससे नाराज होकर ही मजदूर एसीसी के रेलवे प्वाइंट को जाम किया। इसका नेतृत्व मजदूर अपने कर रहे हैं। मजदूरों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सदर एसडीओ और एसडीपीओ दोनों हमारे मुद्दों पर समाधान के लिए गंभीर नहीं हैं, उल्टे हमें ही जेल भेजने की धमकी दे रहे है। जबकि हमारी मांग कानूनन जायज है। मजदूरों ने यह भी कहा कि पिछले बार बनी सहमति के अनुसार कैंटीन में खाना देना था परंतु आज तक खाना नहीं दिया है। इससे साफ होता है कि हमारे आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है। इसलिए हमारा आंदोलन झारखंड जेनरल कामगार यूनियन के बैनर तले जब तक 6 सूत्री का मांग पूरी नहीं होती है तब तक जारी रहेगा। आज हम लोगों ने रेल गेट जाम किया है। कल सारे मजदूर हड़ताल पर चले जाएंगे। इसका दोषीवार कंपनी प्रबंधन ही होगा।

chat bot
आपका साथी