ऑक्सफोर्ड हॉस्पिटल में 45 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

पोटका स्थित न्यू ऑक्सफोर्ड हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक महिला बिपाशा गहन समेत 45 लोगों ने रक्तदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Aug 2020 07:59 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 07:59 PM (IST)
ऑक्सफोर्ड हॉस्पिटल में 45 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह
ऑक्सफोर्ड हॉस्पिटल में 45 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : पोटका स्थित न्यू ऑक्सफोर्ड हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एक महिला बिपाशा गहन समेत 45 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन विधायक सुखराम उरांव ने किया। शिविर में शहर के युवा समाजसेवी आर श्रीकांत कुमार उर्फ डिक्की राव ने अपने जीवन का 43वां बार रक्तदान कर अपने आप में कीर्तिमान स्थापित किया। शिविर के आयोजन पर विधायक सुखराम उरांव हर्ष व्यक्त करते हुए अस्पताल के निदेशक डॉक्टर गोपाल चंद्र गहन को बधाई दी। कहा कोरोना काल में रक्त की कमी को दूर करने में यह शिविर सहायक साबित होगा। उन्होंने रक्तदाताओं को बधाई देते हुए कहा रक्तदान किसी को जीवनदान देना है। शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष केडी साह, झामुमो नेता उदय जयसवाल, समाजसेवी बिनोद भगेरिया, संजीव महतो, करण महतो, राहुल आदित्य, सरोज महतो आदि पहुंचे थे। चाईबासा सदर अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम ने मनोज कुमार ने नेतृत्व में रक्त संग्रह किया। अस्पताल के निदेशक डॉक्टर गोपाल ने बताया कि जल्द ही अस्पताल में डायलासिस की सुविधा बहाल की जाएगी।

chat bot
आपका साथी