पांच गांव में जंगली हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : गुरुवार की रात मनोहरपुर के पांच गांवों में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाय

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 01:07 AM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 01:07 AM (IST)
पांच गांव में जंगली हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात

संवाद सूत्र, मनोहरपुर : गुरुवार की रात मनोहरपुर के पांच गांवों में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने चार घरों को तोड़ डाला प्रखंड के अरवाकोचा डिम्बुली, काशीपुर, डूकरडीह एवं बनटोली में लगभग 20 जंगली हाथियों के समूह ने रात भर ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी। हाथियों ने कई लोगों के घर के अंदर रखे धान के अलावा खेत व बगान में लगे सब्जी व फसल को नष्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार अरवाकोचा गांव निवासी गंजू बोदरा, डिम्बुली गांव निवासी मानसिंह जाते, डुकुरडीह गांव निवासी रोहन सांडिल एवं बनटोली गांव निवासी मिट्टी नायक के घर को हाथियों ने क्षति पहुंचाया। इस दौरान हाथियों ने गंज बोदरा के घर का दरवाजा तोड़ घर में रखे 10 क्विंटल धान को नष्ट कर दिया। हाथियों ने कोन्दा सुरीन के बगान में लगा केला के आधा दर्जन पेड़ व घेरान को तोड़ दिया। डिम्बुली निवासी इगु सुरीन के छप्पर को तोड़ दिया। लक्ष्मीपुर निवासी सरद मुंडा, गिरधारी नायक के घर में रखे लगभग आठ क्विंटल धान को भी हाथियों ने चट कर दिया। लक्ष्मीपुर निवासी गिरधारी की भाभी हरावती नायक हाथियों के चंगुल में आने से बाल-बाल बच गई। जानकारी के अनुसार रात्रि एक से लगभग दो बजे तक लक्ष्मीपुर, तीन बजे डुकुरडीह व बनटोली एवं साढ़े तीन बजे डिम्बुली एवं शनिवार की सुबह चार बजे अरवाकोचा में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया।

chat bot
आपका साथी