मोटर दुर्घटना संबंधी वादों के निपटारे पर चर्चा

चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 06:21 PM (IST)
मोटर दुर्घटना संबंधी वादों के निपटारे पर चर्चा

चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मोटर दुर्घटना संबंधी वादों के निपटारा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश प्रथम विजय शंकर शुक्ला, जिला न्यायाधीश द्वितीय आरएन मिश्रा, जिला न्यायाधीश तृतीय राज नंदन राय, प्राधिकार के सचिव संजय कुमार के अलावा न्यू इंडिया इन्श्योरेंश, नेशनल इंश्योरेंश, ओरियंटल इंश्योरेंश के पदाधिकारी गण, अधिवक्ता एसके जायसवाल, पीके घोष, जयंत सारंगी, धरनीधर नाग, सुभाष मिश्रा, लक्ष्मी मुंधड़ा, केशव प्रसाद, अमर बक्शी व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश के मोटर दुर्घटना संबंधी वादों के निष्पादन करने पर बल दिया जिससे पीड़ित परिवार लाभांवित हो सके। इस दौरान बताया गया कि 29 नवंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में नियमित लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें कुल पांच बेंचों का गठन कर सुलहनीय आपराधिक,दीवानी वादों व वाद पूर्व मामलों का निष्पादन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी