मलेरिया-डायरिया ने फिर पसारा पांव, 6 भर्ती

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 02:03 AM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 02:03 AM (IST)
मलेरिया-डायरिया ने फिर पसारा पांव, 6 भर्ती

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : डायरिया व मलेरिया ने एक बार फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि गांवों में तेजी से लोग इसके शिकार हो रहे हैं। जिसकी चपेट में आकर पीड़ित अनुमंडल अस्पताल तक पहुंच रहे हैं। जिससे रोजाना डायरिया-मलेरिया पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गुरूवार को तो अस्पताल में बेड ही कम पड़ गए। पर्याप्त बेड नहीं होने के कारण बरामदे में पीड़ितों को बेंच पर लिटाकर सलाईन चढ़ा इलाज प्रारंभ किया गया। गांवों में लोग दूषित खानपान व स्वच्छता में लापरवाही बरतने के कारण डायरिया एवं कै दस्त के शिकार हो रहे हैं। जबकि मच्छरों के काटने के कारण लोग मलेरिया व ब्रेन मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं।

कौन-कौन है अस्पताल में भर्ती

डायरिया पीड़ित सोहराई गागराई 16 साल होयोहातु, लक्ष्मण बोदरा आसनतलिया एवं मनोज महतो रामचंद्रपुर डायरिया की चपेट में हैं। मोहम्मद बाबर 16 साल दंदासाई एवं मोहन लाल हेम्ब्रोम शशिकला सोनुवा मलेरिया की चपेट में आकर अनुमंडल अस्पताल में दाखिल कराए गए हैं। वहीं अर्जुन सिंह डांगिल सिकिदिकी और 12 वर्षीय उर्मिला हांसदा बेगुना को ब्रेन मलेरिया है।

chat bot
आपका साथी