जगन्नाथपुर में खास अंदाज में मनेगा आजादी का जश्न

आजादी का जश्न इस बार जगन्नाथपुर में भी खास अंदाज से मनाया जाएगा। इसके लिए अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से अनुमंडल पदाधिकारी स्मृता कुमारी के दिशा-निर्देश पर चल रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 07:34 PM (IST)
जगन्नाथपुर में खास अंदाज में मनेगा आजादी का जश्न
जगन्नाथपुर में खास अंदाज में मनेगा आजादी का जश्न

संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर : आजादी का जश्न इस बार जगन्नाथपुर में भी खास अंदाज से मनाया जाएगा। इसके लिए अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से अनुमंडल पदाधिकारी स्मृता कुमारी के दिशा-निर्देश पर चल रही हैं। 15 अगस्त को पहली बार जगन्नाथपुर प्रखंड स्टेडियम में भव्य रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाना है। इसमें अनुमंडल के नोवामुंडी, कुमारडुंगी, जगन्नाथपुर और मझगांव प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं परेड व कराटे में अपना जलवा दिखाएंगी। बैंड पार्टी कस्तूरबा मझगांव की टीम रहेगी। परेड व झंडे की सलामी का अभ्यास प्रतिदिन चारों प्रखंड के कस्तूरबा सहित, रस्सेल उच्च विद्यालय, केरला स्कूल, आइडियल इंग्लिश मीडियम स्कूल, आईटीआई कॉलेज आदि विद्यालय के छात्र कर रहे हैं। परेड प्लाटून अभ्यास के लिए स्पेशल अनुभव पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग भी योगदान दे रहे हैं। इसकी मॉनिटरिंग एसडीओ स्मृता कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुषमा लकड़ा, बीडीओ रामनारायण खालको, सीओ तृप्ती बिजया कुजूर, बीईईओ इंद्रदेव कुमार सहित मो. शमशेर आलम, निहार रंजन की देखरेख में हो रही है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी