मताधिकार के महत्व को समझें सभी मतदाता : उपायुक्त

सिमडेगा:राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2019 जिला में धूमधाम से मनाया गया। सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 10:22 PM (IST)
मताधिकार के महत्व को समझें सभी मतदाता : उपायुक्त
मताधिकार के महत्व को समझें सभी मतदाता : उपायुक्त

सिमडेगा:राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2019 जिला में धूमधाम से मनाया गया। सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को समाहरणालय परिसर में मतदाता शपथ उपायुक्त जटाशंकर चौधरी के द्वारा शपथ दिलाई गई। जिला स्तर पर सुबह 7 बजे विभिन्न स्कूलों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर जिला में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।एसएस हाई स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी तथा एसपी संजीव कुमार उपस्थित हुए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न विद्यालयों में भाषण, तथा चित्र कला की प्रतियोगिता करवाई गई थी। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। अपने मताधिकार का सदुपयोग करने के दिशा में मार्गदर्शन देना है। एक अच्छे लोकतंत्रिक समाज की नींव हम सब मतदाताओं के मत के सदुपयोग से होगा। जनप्रतिनिधि का चुनाव में हम सभी नागरिकों की मुख्य भूमिका होती है । सत्ता और शासन मजबूत हो तो देश में मजबूती रहेगी। इसके लिए लोकतंत्र को मजबूत होना चाहिए । जनता के फैसले की ताकत है कि उनके चुनाव के दूसरे मिनट ही सत्ता में परिवर्तन हो जाता है। अपनी शक्ति तथा अधिकारों की पहचान करें। इसके साथ ही उपायुक्त ने 18वर्ष के युवक युवतियां मतदान सूची में अपना नाम दर्ज करवाने की अपील की। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अंग्रेजी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार डीएवी स्कूल की निशी प्रियंका केरकेट्टा, द्वितीय एवं तृतीय संत जोन्स उच्च विद्यालय की क्रमश: प्रिया कुमारी, सिद्धी अग्रवाल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।हिन्दी भाषण प्रतियोगिता की श्रेणी में प्रथम पुरस्तार संत मेरीज इन्टर कॉजेल के संघारेन सोंरेग, द्वितीय एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय की पल्लवी कुमार, तृतीय उर्सुलाईन इन्टर कॉलेज सामटोली के लवली चीक बड़ाईक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। चित्रकला में प्रथम पुरस्कार संत जोन्स उच्च विद्यालय के सुमित कच्छप, द्वितीय डीएवी स्कूल की मानसी साहू, तृतीय एसएस बालिका स्कूल की तकसीम सानिया को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी,डीएसपी,स्कूल के शिक्षक,शिक्षकाएं,छात्र-छात्राओं के अलावे अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी