ट्रेन के माध्यम से भारत दर्शन कराएगा आइआरसीटीसी

इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत दर्शन ती

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Mar 2021 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 19 Mar 2021 10:55 PM (IST)
ट्रेन के माध्यम से भारत दर्शन कराएगा आइआरसीटीसी
ट्रेन के माध्यम से भारत दर्शन कराएगा आइआरसीटीसी

जासं,सिमडेगा: इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत दर्शन तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है। आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक जुबराज मिज और चीफ सुपरवाईजर निखिल प्रसाद ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा तीर्थ यात्रा के लिए स्पेशल भारत दर्शन ट्रेन चलाई जा रही है।उन्होंने बताया कि 20 मई को श्रीराम कृष्ण धार्मिक यात्रा भारत दर्शन ट्रेन चला रहा है, जिसके माध्यम से 700 यात्रियो को हरिद्धार, वैष्णोदेवी, अमृतसर, मथुरा,वृदांवन और अयोध्या का दर्शन कराया जाएगा। यात्रा 10 दिनो की होगी और इसके लिए प्रति व्यक्ति 9450 रुपये भाड़ा निर्धारित किया गया है। मिज और निखिल प्रसाद ने बताया कि पैकेज के तहत यात्रियो को भोजन, रात्रि विश्राम, नन एसी बस के माध्यम से दर्शनीय स्थानों का भ्रमण, बीमा आदि की सुविधा भी दी जाएगी।

दो उग्रवादियों की जमानत याचिका खारिज

जासं,सिमडेगा:एडीजे मधुरेश कुमार वर्मा की अदालत ने बानो थाना कांड संख्या 62 -20 के तहत आ‌र्म्स एवं 17सीएलए एक्ट में दो आरोपितों की नियमित जमानत याचिका रद कर दी। इनमें अकीलन समद एवं अलादीन बारला शामिल हैं। अभियोजन से एपीपी सुभाष प्रसाद ने साक्ष्य एवं दलीलें पेश की। विदित हो कि पुलिस ने अकीलन के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर 12 बोर का गन एवं 7 जिदा कारतूस बरामद किए थे। दो अभियुक्तों की जमानत याचिका रद : पीडीजे कुमार कमल की अदालत ने महिला थाना कांड संख्या 32-20के तहत दहेज प्रताड़ना मामले में विवेक प्रसाद की नियमित जमानत याचिका रद कर दी। विवेक प्रसाद सुभाष चौक, राजगांगपुर ओडिशा का रहने वाला है। जलडेगा थाना कांड संख्या 14-19 के तहत भी अफीम की खेती करने के आरोपित समीर डांग की नियमित जमानत याचिका खारिज की गई है। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक महेन्द्र सिंह ने साक्ष्य एवं दलीलें पेश की।

chat bot
आपका साथी