नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, प्राथमिकी होगी दर्ज

सिमडेगा : समाहरणालय सभाकक्ष में प्रत्येक सोमवार की भांति जनता दरबार का आयोजन किया गया। उप

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 11:30 PM (IST)
नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, प्राथमिकी होगी दर्ज
नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, प्राथमिकी होगी दर्ज

सिमडेगा : समाहरणालय सभाकक्ष में प्रत्येक सोमवार की भांति जनता दरबार का आयोजन किया गया। उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने दूर-दराज से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। जिसमें विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए लोग उपायुक्त के सभाकक्ष में उपस्थित हुए तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। इस दौरान ठेठईटांगर प्रखंड के बाजारटोली,कोरंजो निवासी आशीपन बिलुंग ने उपायुक्त को आवेदन सौंपते हुए बताया कि उसे नौकरी दिलाने के नाम पर रामलखन कुमार ¨सह, रमेश ¨सह तथा अमेन्द्र ¨सह के द्वारा 4 लाख 30 हजार रूपये की ठगी की गई है। पीड़िता ने बताया कि उसे झारखंड पुलिस में नौकरी दिलाने हेतु ठेठईटांगर बाजारटोली निवासी रामलखन कुमार ¨सह तथा अमेन्द्र ¨सह दोनों की अगुवाई में रांची में रहने वाले रमेश ¨सह ने मुझे मिलवाया। रमेश ¨सह से मिलकर रामलखन कुमार ¨सह और अमेन्द्र ¨सह दोनों ने पुलिस में नौकरी दिलाने नाम पर पांच लाख रुपये मांगा गया। उसने किसी तरह पैसा का एकत्र की और रमेश ¨सह को किस्त में नकद कुल 4 लाख 30 हजार रूपये दी। बाकी 70 हजार नौकरी मिलने के बाद देने की बात कही। बीच-बीच में रमेश ¨सह से उनके मोबाईल नंबर से बाते होती थी जब भी पूछती कि कब तक नौकरी होगी तब-तब आश्वासन देकर कहा जाता कि थोड़े दिन और लगेगा। पीड़ित महिला ने न्याय दिलाने तथा उन तीनों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए राशि दिलाने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने इस गंभीर समस्या को देखते हुए दूरभाष के माध्यम से थाना प्रभारी को अविलम्ब तीनों ठगी करने वालों के उपर एफआईआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही पीड़िता को उसकी राशि दिलवाने का निर्देश दिया। सिमडेगा प्रखंड पहारगुरदा नवाटोली निवासी त्योफिल तिर्की ने उपायुक्त को आवेदन सौंपते हुए बताया कि साईं प्रसाद कम्पनी के एजेन्ट अंगनु केरकेट्टा पहारगुरदा निवासी के कहने पर साई प्रसाद कम्पनी में उसने एक लाख 18 हजार रूपये जमा किया । जिसका भुगतान अविध पूरा हो चुका है। एजेंट के द्वारा भुगतान दिलाने से से टाल-मटोल किया जा रहा है। उपायुक्त ने थाना प्रभारी को एजेन्ट अंगनु केरकेट्टा के उपर एफआईआर दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ हीं पीड़िता को उसकी राशि दिलवाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार सिमडेगा प्रखंड के पहारगुरदा नवाटोली निवासी तेतरी देवी ने उपायुक्त को आवेदन सौंपते हुए बताया कि साईं प्रसाद कम्पनी के एजेन्ट अंगनु केरकेट्टा पहारगुरदा निवासी के कहने पर साई प्रसाद कम्पनी में उसने 10 लाख 38 हजार 400 हजार रूपये जमा किया। जिसका भुगतान अविध पूरा हो चुका है।परंतु एजेंट के द्वारा राशि नहीं दिलवाई जा रही है।

लट्टाखम्हन उप डाकघर में गड़बड़ी तथ हेरा-फेरी को देखते हुए ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन उपायुक्त को सौंपते हुए बताया कि लट्टाखम्हन उप डाकघर के अन्तर्गत आने वाले सभी पोस्टर मास्टर के कार्यशैली, उनकी अनुपस्थिति, डाक संबंधित कार्यों को नहीं करना तथा डाकघर में जमा पैसों का हेरा फेरी करना आदि से सभी ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने इस समस्या का निदान करने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने जिला के वरीय डाकघर पदाधिकारी को अविलंब मामले की जांच करते हुए समस्या का निदान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जनता दरबार में अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याओं को रख समाधान की मांग की। उपायुक्त के साथ जनता दरबार में स्थापना उप समाहर्ता उषा मुंडू मुख्य रूप से उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी