रेलवे पटरी पर गिरा चट्टान,कर्मियों ने हटाया

क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से रेलवे लाइन पर भी असर पड़ा है। हटि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 09:37 PM (IST)
रेलवे पटरी पर गिरा चट्टान,कर्मियों ने हटाया
रेलवे पटरी पर गिरा चट्टान,कर्मियों ने हटाया

संसू,बानो(सिमडेगा): क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से रेलवे लाइन पर भी असर पड़ा है। हटिया राउरकेला रेल खंड के कनारोंया एवं टाटी रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 537-8 के पास रेल लाइन पर चट्टान गिर गया। जानकारी मिलते ही बानो रेल कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे व चट्टान को हटाया। तब जाकर धनबाद अलेप्पी एवं हटिया राउरकेला ट्रेन को पास कराया गया। वर्तमान में रेल लाइन से चट्टान को हटाकर रेल सेवा बहाल कर दी गई है। रात में रेल पटरी की सुरक्षा के लिए रेल कर्मी को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है। साथ ही गैंग नंबर 19 से 23 तक के सभी रेल कर्मी को टाटी स्टेशन के पोल संख्या 537 के 7-10 स्थल पर पहुंचने का आदेश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी