किसानों को मिला चना एवं सरसो बीज

कृषि विभाग के द्वारा सिम्हातुरायकेराकनारोंवा बांकी सहित 6 पंचायतों के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 08:19 PM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 08:19 PM (IST)
किसानों को मिला चना एवं सरसो बीज
किसानों को मिला चना एवं सरसो बीज

संसू,बानो(सिमडेगा):कृषि विभाग के द्वारा सिम्हातु,रायकेरा,कनारोंवा ,बांकी सहित 6 पंचायतों के किसानों के बीच चना एवं सरसो बीज का वितरण किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि किसानों के बीच सरकार द्वारा अनुदानित उत्तम किस्म का सरसो एवं चने का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे कि जिले में तेलहन एवं दलहन की अच्छी उपज हो सके। उन्होंने बताया कि जमीन में डालने के लिए चूना भी उपलब्ध हो गया है। किसान अपनी बुआई से पहले खेतों में छिड़काव के लिए चूना ले सकते हैं। इससे खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। मौके पर विभागीय कर्मी समेत सभी 6 पंचायतों के मुखिया एवं किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी