अधिक मतदाता वाले बूथों पर टोकन सिस्टम से होगा मतदान

सिमडेगासंत अन्ना बालक प्राथमिक विद्यालय सामटोली सिमडेगा में आयोजित कोलेबिरा (अजजा ) विधानसभा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 06:20 AM (IST)
अधिक मतदाता वाले बूथों पर टोकन सिस्टम से होगा मतदान
अधिक मतदाता वाले बूथों पर टोकन सिस्टम से होगा मतदान

सिमडेगा:संत अन्ना बालक प्राथमिक विद्यालय, सामटोली सिमडेगा में आयोजित कोलेबिरा (अजजा ) विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिग पार्टी नम्बर 156 से 294 तक को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने प्रशिक्षण दिया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पीठासीन पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दो- तीन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मतों का लेखा, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, 17 (ए) एवं वीवीपैट का कंट्रोल यूनिट में पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा की जाने वाली इंट्रियां ठीक हो। उक्त 4 जगहों पर किए गए इंट्री का मिलान अवश्य करें। सही मिलान सुनिश्चित करने पर मतों का लेखा, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, 17 (ए) एवं वीवीपैट का कंट्रोल यूनिट में पड़े मतों की संख्या में अंतर नहीं होगा। आपके कंट्रोंल यूनिट में जितने वोट होंगे उनकी ही गणना की जाएगी। मतदान प्रारंभ करने पूर्व मॉक पोल की प्रक्रिया पूर्ण कर वीवीपैट से गिरे हुए पर्ची को निकालना एवं डाटा क्लियर करना सुनिश्चित करें।मॉक पोल की प्रक्रिया के वक्त घबराएं नहीं। विधान सभा आम निर्वाचन 2019 में सभी पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान का टोकन दिया जाएगा। वैसे बूथों पर जहां मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां पर मतदाताओं की सुविधा के लिए क्यू मैनेजमेंट के तहत् मतदाताओं के बीच टोकन का वितरण किया जाएगा, जिससे उन्हें मतदान करने में सुविधा होगी। उपायुक्त ने 186 बूथों पर लाईव वेबकास्टिग किए जाने की बात कही। मतदान के दिन मतदान कक्ष में मतदाता के साथ कोई दूसरा व्यक्ति प्रवेश न करें। उन्होंने जिले के कुछ बूथों के शैडो एरिया में होने की बात कही । जिसके लिए रनर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है।उन्होंने सभी पीठासीन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्र पर जाने पर बूथों से किसी भी राजनैतिक पार्टी संबंधी बैनर व पोस्टर को हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मॉक पोल के पहले एवं मॉक पोल के उपरान्त क्लोज रिजल्ट क्लियर अवश्य करें। मॉक पोल से पहले किसी भी हाल में मशीन को ऑन-ऑफ न करें। वीवीपैट मशीन की उपयोगिता एवं सावधानियां जानना बेहतर जरूरी है। मशीन को अधिक तापमान वाले जगहों पर रखने से बचें। उन्होंने बताया कि मॉक पोल के पहले एवं मॉक पोल के बाद टोटल बटन जरूर दबाएं। इसके अलावे मतदान से पूर्व मॉक पोल कराने, मतदाता पर्ची का संधारण करने, वोटिग स्टार्ट कराने, मतदान प्रतिशत देखने एव मतदान प्रक्रिया समाप्ति के बाद ईवीएम को बंद कराने से लेकर ईवीएम की हैंडलिग, मतदान केन्द्र मे उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं सहित संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में अधिकारियों एवं चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मियों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया।मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी के अलावे अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी