जिले में दिन भर लगी बारिश की झड़ी,जनजीवन प्रभावित

सिमडेगा : जिले में रविवार की रात्रि से ही मौसम बदल गया है। बारिश की ऐसी झड़ी लगी जो सोमवार की रात्रि तक जारी है। इस बारिश से जहां ठंड में इजाफा हुआ है, तो दूसरी ओर जनजीवन भी प्रभावित हो गया है। बारिश के दौरान सड़कों पर आवागमन काफी प्रभावित हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 11:38 PM (IST)
जिले में दिन भर लगी बारिश की झड़ी,जनजीवन प्रभावित
जिले में दिन भर लगी बारिश की झड़ी,जनजीवन प्रभावित

सिमडेगा : जिले में रविवार की रात्रि से ही मौसम बदल गया है। बारिश की ऐसी झड़ी लगी जो सोमवार की रात्रि तक जारी है। इस बारिश से जहां ठंड में इजाफा हुआ है, तो दूसरी ओर जनजीवन भी प्रभावित हो गया है। बारिश के दौरान सड़कों पर आवागमन काफी प्रभावित हुआ। सड़कों पर जलजमाव हो गया है। बारिश के कारण अधिकांश लोग अपने घरों में दुबके रहे। इधर एक दिन पहले से ही मौसम का मिजाज बदल गया था। आसमान में बादल छाए हुए थे। हवाएं भी अपेक्षाकृत तेज गति से बह रही थीं। रविवार की रात्रि से

तो बारिश शुरू हो गई। इधर दिन भर बारिश होने की वजह से लोग अपने आवश्यक कार्य के लिए रेनकोट व छाता लेकर घर से बाहर निकले। बारिश के कारण सुबह-सुबह स्कूली बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ी। उन्हें दौड़ते-भागते व बारिश में भिगते स्कूल जाते देखे गए। इधर सोमवार को जिले का अधिकतम तामपान 18 तो न्यूनतम 14 डिग्री रहा। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों

में ठंड में और इजाफा होगा। इधर ठंड से बचने के लिए जिले में अब तक कंबल वितरण भी नहीं शुरू हुआ है। दरअसल कोलेबिरा उप चुनाव को लेकर जिले में आचार संहिता लागू है। इधर गरीब-असहायों को कंबल के लिए अभी भी इंतेजार करना पड़ेगा। इधर ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। ठंड के मद्देनजर टी, कॉफी, अंडे व मीट की बिक्री बढ़ गई है। बीरू फिडर में गुल रही बिजली सिमडेगा : जिले में लगातार बारिश से कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई है। बीरू फिडर में रात्रि से ही बिजली गुल रही। वहीं सामटोली में तार टूट जाने से बिजली बाधित रही। मुख्य शहर में भी बिजली का आना-जाना जारी रहा। बिजली नहीं रहने के कारण आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। प्रखंडों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। धान को होगा नुकसान

सिमडेगा : बारिश किसानों के लिए खुशी व गम दोनों साथ लेकर आया है। जहां तैयार व खलिहानों में रखे धान को नुकसान होगा तो गेहूं व अन्य रबी फसल को लाभ पहुंचेगा। इस प्रकार किसानों के लिए यह उधेड़बुन वाली स्थिति है।

chat bot
आपका साथी