निहत्थे छात्र पर लाठीचार्ज करना गलत

सिमडेगा :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सिमडेगा नगर इकाई के द्वारा महावीर चौक में गुरुवार की संध्या

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 07:05 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 07:05 PM (IST)
निहत्थे छात्र पर लाठीचार्ज करना गलत
निहत्थे छात्र पर लाठीचार्ज करना गलत

सिमडेगा :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सिमडेगा नगर इकाई के द्वारा महावीर चौक में गुरुवार की संध्या में पलामू पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका गया। अभाविप कार्यकर्ताओं ने मेदनीनगर में मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के कार्यक्रम के दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं पर प्रशासन के की गई लाठी चार्ज के विरोध में पुतला फूंका। साथ ही उक्त घटना पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। विदित हो कि घटना के विरोध में अभाविप के द्वारा राज्य भर में पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर जनजातीय कार्य प्रमुख कपिल डुंगडुंग ने कहा कि पलामू पुलिस राज्य के नियंत्रण से बाहर हो रही है। निहत्थे छात्रों पर लाठीचार्ज पुलिस ने कायराना हरकत है। अभाविप राज्य सरकार को आगाह करना चाहती है कि वह पुलिस प्रशासन को नियंत्रित करे अन्यथा अभाविप राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगी। इस अवसर पर विभाग संयोजक लिपिका मिश्रा, कॉलेज सह मंत्री मनीष, अभिषेक, सुदामा कुमार, नरेश कुमार, अविनाश कुमार, करण ¨सह, सुंदर बड़ाइक, प्रीति डुंगडुंग, मोनू कुमार, राहुल प्रधान, भोला शंकर दास, अमित नाग एवं राहुल कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी