लाभुकों को नहीं मिली पहली किस्त, 66 आवास निमार्ण कार्य लंबित

संवाद सूत्र सिमडेगा जिले में एक तरफ योजनाओं के समय पर क्रियान्वयन के लिए जोर-शोर से पहली किस्त नहीं मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:14 AM (IST)
लाभुकों को नहीं मिली पहली किस्त, 66 आवास निमार्ण कार्य लंबित
लाभुकों को नहीं मिली पहली किस्त, 66 आवास निमार्ण कार्य लंबित

संवाद सूत्र, सिमडेगा : जिले में एक तरफ योजनाओं के समय पर क्रियान्वयन के लिए जोर-शोर से पहल की जा रही है, वहीं दूसरी ओर मछुआरों के लिए वेद व्यास आवास की योजना कच्छप से भी मद्धिम चाल में चल रही है। स्थिति यह है कि पिछले वर्ष की योजना के तहत अब तक लाभुकों को आवास निर्माण के लिए पहली किस्त भी नहीं मिली है। कर्ज पर रुपये व साख पर सामग्री लेकर लाभुकों ने अपने घर में काम शुरू कराकर अब सरकारी राशि का बेसब्री से बाट जोह रहे हैं।इस प्रकार सरकार द्वारा लोगों के विकास के लिए शुरू की गई योजना साहबों के लेट-लतीफी और कार्य के प्रति उदासीनता से समय से पूर्ण नहीं हो पाती। विदित हो कि यह योजना पिछले वित्तीय वर्ष की है और राशि का अवांटन भी जिला को 8-9 माह पूर्व ही प्राप्त हो चुका है। जिले में मत्स्य विभाग द्वारा मछुआरों के रहने हेतु गत वित्तीय वर्ष में आवंटित आवास निर्माण हेतु अब तक एक भी किश्त की राशि लाभुकों को नही मिलने के कारण लाभुकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राशि भुगतान की आस में उक्त सभी लाभुक द्वारा 2-3 माह पूर्व बाजार से आवास निर्माण हेतु सामग्री का उठाव कर जैसे तैसे कर लगभग लिटन तक का कार्य पूर्ण कर लिया गया किन्तु राशि नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।योजना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार आवास हेतु लाभुकों को 25000 एडवांस, 48000 कार्य प्रारम्भ होने पर तथा शेष राशि 52000 रुपये ढलाई के समय कुल तीन किश्त में 125000 रुपये का भुगतान होना था, मगर विभागीय पदाधिकारियों की लेट-लतीफी कार्यप्रणाली से 66 लाभुकों में से किसी को अब तक एक रुपये का भी भुगतान नही किया गया है। अधिकारियों के लेट लतीफी कार्य का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि निर्माण कार्य प्रारम्भ होने तक पहली किश्त की राशि भुगतान करना था, मगर अब लगभग आधा कार्य पूरा होने के बाद भी अब तक किसी तरह का भुगतान नही किया गया है। राशि के लिए विभाग के चक्कर लगा रहे पंकज ने बताया कि ठेठईटांगर प्रखंड में 8 लाभुक है कितु अब तक किसी एक को भी एक भी भुगतान प्राप्त नही हुआ है। ऐसे में वे लोग रोजाना विभाग के चक्कर काट रहे हैं। भुगतान का कर रहे प्रयास

सिमडेगा:इस संबंध में जिला मत्स्य पदाधिकारी नवराजन तिर्की ने बताया कि मार्च क्लोजिग को लेकर प्राप्त आवंटन राशि को पीएल खाते में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसके कारण उक्त राशि का भुगतान अब ट्रेजरी के माध्यम से किया जाना है, किन्तु ट्रेजरी के कर्मचारी सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने के कारण कार्य लंबित पड़ा हुआ है। हालांकि उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द भुगतान कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी