परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम होगा गणतंत्र दिवस समारोह

सिमडेगा:गणतंत्र दिवस की 69 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम के साथ शनिवार को पूरे जिले भर में मनाया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 10:23 PM (IST)
परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम होगा गणतंत्र दिवस समारोह
परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम होगा गणतंत्र दिवस समारोह

सिमडेगा:गणतंत्र दिवस की 69 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम के साथ शनिवार को पूरे जिले भर में मनाया जाएगा। इस मौके पर मुख्य समारोह परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजन किया जाएगा। जहां पूर्वाह्न 9:05 बजे उपायुक्त जटाशंकर चौधरी द्वारा तिरंगा ध्वज को फहराया जाएगा। डीसी-एसपी इस मौके पर जहां परेड का अवलोकन करेंगे, वहीं जिलेवासियों को संबोधित करेंगे।

इधर गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। परेड में सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट, ग‌र्ल्स गाईड तथा स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। संत मेरित उच्च विद्यालय सामटोली एवं उर्सूलाईन कॉन्वेंट हाई स्कूल सामटोली सिमडेगा संयुक्त बैण्ड पार्टी परेड में भाग लेगी।। उर्सूलाईन कॉन्वेंट, सामटोली के नेतृत्व में छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय गान का संचालन किया जाएगा। इधर अन्य सरकारी कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। ---मुख्य स्थलों पर झंडोत्तोलन का समय

1.जूनियर कैम्ब्रीज स्कूल में-7:30

2.सिमडेगा थाना:8:00

3.मोटर व‌र्क्स यूनियन बस स्टैंड:8:00

4.सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा:8:15

5.पेंशनर समाज का पूरा अंचल भवन परिसर में:10:00

6.ब्रिलिएंट्स हाई स्कूल:10:00

7.सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा:10:45

8.अनुमंडल कार्यालय सिमडेगा:11:05

9.गांधी मैदान:11: 40 -----गणतंत्र दिवस पर निकलेगी झांकी

गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य झांकी निकलेगी। डीआरडीए सिमडेगा,स्वास्थ्य विभाग,वन विभाग, कृषि विभाग सिमडेगा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सिमडेगा, आईटीडीए व आईसीडीएस सिमडेगा, रेड क्रॉस सोसाईटी सिमडेगा,ब्रिलिएंट्स उच्च विद्यालय सिमडेगा,संत मेरिज उच्च विद्यालय सामटोली, जूनियर कैम्ब्रिज स्कूल सिमडेगा, उर्सुलाईन कान्वेंट बालिका उच्च विद्यालय समाटोली संत जोन्स स्कूल सिमडेगा, इंटर महिला महाविद्यालय सिमडेगा, सरस्वती शिशू विद्या मंदिर सलडेगा, एसएस बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा, सर्व शिक्षा अभियान सिमडेगा, एसएस बालक उच्च विद्यालय सिमडेगा, पैन आईआईटी सिमडेगा एवं प्रथम ठेठईटांगर, पुलिस विभाग सिमडेगा के द्वारा अलबर्ट एक्का स्टेडियम सिमडेगा में झांकी प्रस्तुत की जाएगी।

-----26 से 31 तक रहेगा गांधी मेला

गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय में गांधी मेला प्रारंभ होगा। इस वर्ष मेला परिसर में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। मेले के अन्दर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दण्डाधिकारी, पुलिस बल, महिला बल, लाठी बल एवं आवश्यकतानुसार चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मेले के ठेकेदार को मेला में सीसीटीवी कैमरा भी लगाने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी