कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव की तैयारी के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सभी जन तक कोरोना की वैक्सीन पहुंचाने की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:19 AM (IST)
कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव की तैयारी के दिए निर्देश
कोरोना वैक्सीन के रख-रखाव की तैयारी के दिए निर्देश

जासं,सिमडेगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सभी जन तक कोरोना की वैक्सीन पहुंचाने की घोषणा के बाद सिमडेगा जिले में भी इसकी तैयारी शुरु हो गई है। डीसी सुशांत गौरव ने इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक की। कोविड को देखते हुए कोल्ड चेन प्वाइंट में सभी नान फंक्शनल कोल्ड चैन इक्विपमेंट को ठीक करने की बात कही। रेगुलर वैक्सीन के अतिरिक्त कोविड-19 की वैक्सीन की आपूर्ति होती है,तो इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण कर लेने को कहा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी खराब फ्रीज की सूचना रेफ्रिजरेटर मैकेनिक को दूरभाष द्वारा देंगे एवं रेफ्रिजरेटर मैकेनिक अविलंब उस कोल्ड चेन प्वांइट में जाकर जांच कर उसकी मरम्मत करेंगे। यदि अतिरिक्त कोल्ड चैन इक्विपमेंट की आवश्यकता हो तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कोल्ड चेन हैंडलर से समीक्षा कर इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दें। नए कोल्ड चेन प्वाइंट के अधिष्ठापन के संबंध में सिविल सर्जन सिमडेगा द्वारा बताया गया कि प्रा.स्वा. केंद्र सेवई एवं प्रा. स्वा. केंद्र बांसजोर में नया कोल्ड चेन प्वाइंट का अधिष्ठापन किया गया है। प्रा.स्वा. केंद्र बांसजोर में कोल्ड चेन स्टोर के लिए अलग से जेनरेटर नहीं है। उपायुक्त ने कोल्ड चेन प्वाइंट बांसजोर में उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। कोल्ड चैन हैंडलर नामित करते हुए प्रशिक्षित करने की बात कही। प्लांड प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के संबंध में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोल्ड चैन प्वाइंट में प्लांड प्रिवेंटिव मेंटेनेंस चेकलिस्ट को साप्ताहिक नियमित रूप से भरेंगे एवं समीक्षा उपरांत जिला आरसीएच पदाधिकारी को समर्पित करेंगे। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने एंड्रायड फोन पर सपोर्टिव सुपरविजन एप डाउनलोड कर पर्यवेक्षण के दौरान नियमित रूप से एप के माध्यम से एंट्री कर मुख्यालय को प्रेषित करेंगे। सेवई एवं बासंजोर के अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र केरसई एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र पाकरटांड़ का निरीक्षण एवं असेसमेंट कर वहां भी कोल्ड चेन प्वाइंट अधिष्ठापित करने की बात कही। डाटा एंट्री के संबंध में जिला आरसीएच पदाधिकारी ने बताया कि नेशनल कोल्ड चेन मैनेजमेंट इंफार्मेंशन सिस्टम डाटा एंट्री पूर्ण कर ली गई है।उपायुक्त ने कहा कि डाटा एंट्री की पूर्ण जिम्मेदारी जिला डाटा प्रबंधक की होगी। उपायुक्त ने डिस्ट्रीक्ट कोल्ड चैन हैंडलर के जिला में रिक्त पद अविलंब बहाल करने की बात कही। जिला कोल्ड चेन हैंडलर की नियुक्ति नियमानुसार कर ली जाए। जिला कोल्ड चेन हैंडलर के अतिरिक्त एक योग्य कर्मचारी को इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर प्रशिक्षण दिलाने की बात कही। बैठक में सिविल सर्जन, डीएसपी, सदर अस्पताल के डॉक्टर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सिमडेगा, जलडेगा, कुरडेग, कोलेबिरा,यूनिसेफ के प्रतिनिधि के अलावे अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी