हॉट मिक्सिग प्लांट व क्रशर प्लांट की जांच का निर्देश

जासंसिमडेगाउपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला खनिज की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:23 AM (IST)
हॉट मिक्सिग प्लांट व क्रशर प्लांट की जांच का निर्देश
हॉट मिक्सिग प्लांट व क्रशर प्लांट की जांच का निर्देश

जासं,सिमडेगा:उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला खनिज न्यास संस्थान (डीएमएफटी ) की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सिमडेगा ने नलकूपों की विशेष मरम्मति योजना, 1 एचपी मोटर सोलर आधारित बंद जलापूर्ति योजना की मरम्मती कार्य, नलकूपों की विशेष मरम्मती, सड़े राइजर पाईपों का बदलकर नलकूप चालु करने का कार्य, 2 एचपी मोटर सोलर आधारित बन्द लघु जलापूर्ति योजना की मरम्मती कार्य, 13 इकाई सौर ऊर्जा चलित लिफ्ट एरिगेशन निर्माण कार्यो की समीक्षा की। बैठक में विधायक विक्सल कोंगाड़ी, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। वित्तीय वर्ष 2020 -21 में कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, सिमडेगा एवं परियोजना निदेशक आत्मा सिमडेगा द्वारा समर्पित योजनाओं की स्वीकृति हेतु सूची न्यास के सदस्यों के समक्ष रखी गई। सभी योजनाओं की उपयोगिता के संबंध में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वचछता प्रमण्डल सिमडेगा द्वारा बारी-बारी से उपस्थित न्यास के सदस्यों को जानकारी दी गई। तत्पश्चात् उपायुक्त सिमडेगा के द्वारा योजना स्वीकृति हेतु सदन के पटल पर उपस्थापित करने के उपरांत सभी सदस्यों के द्वारा ध्वनि मत से पारित किया गया। विधायक कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के द्वारा 13 अदद सौर ऊर्जा चालित लिफ्ट एरिगेशन कार्य की योजना के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्र में समानुपातिक रूप से सौर ऊर्जा चालित लिफ्ट एरिगेशन की योजना लेने के संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया एवं सभी उपस्थित सदस्यों के द्वारा योजनाओं के कार्यान्वयन की स्वीकृति प्रदान की गई। विधायक प्रतिनिधि सिमडेगा द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की सूची संबंधित विधायकों एवं अन्य सदस्यों को उपलब्ध कराने की मांग की गई। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी को निर्देश दिया कि सभी क्रियान्वित योजनाओं की सूची जिले के वेबसाईट में अपलोड करायें, ताकि सभी सदस्यों एवं आम-जन को सूगमता से योजनाओं के संबंध में सूचना प्राप्त हो सके। इस दिशा में अन्य विभाग भी पहल करें।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बगल में स्थापित हॉट मिक्सिग प्लान्ट एवं बोलबा प्रखण्ड के कछुपानी ग्राम में क्रशर प्लांट के कारण स्थानीय जनता को हो रहे परेशानी को देखते हुए जिला खनन पदाधिकारी एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी, सिमडेगा को 24 घंटे के अन्दर उक्त दोनों स्थलों की जांच कर मंतव्य सहित जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ हीं जिला खनन पदाकिारी को संबंधित समस्या को देखते हुए आदेश निर्गत करने का निर्देश दिया गया कि दोनों प्लान्टों में बिना अनुमति दुबारा कार्य प्रारंभ नहीं हो। बैठक में कई पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी