आधार से वोटर आइडी जोड़ने की दी जानकारी

आधार से वोटर आइडी जोड़ने की दी जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jul 2022 08:45 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2022 08:45 PM (IST)
आधार से वोटर आइडी जोड़ने की दी जानकारी
आधार से वोटर आइडी जोड़ने की दी जानकारी

आधार से वोटर आइडी जोड़ने की दी जानकारी

संसू,कोलेबिरा(सिमडेगा): प्रखंड सभागार में मंगलवार प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के सभी बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर के संग बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंकेज कराने के बारे में विस्तृत जानकारी जिले से आए मास्टर ट्रेनर अर्जुन भगत द्वारा दी गई। विदित हो भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने के नियम जारी कर दिए हैं। इसके तहत वोटर लिस्ट में जिनके भी नाम हैं, उन्हें अपना आधार नंबर बताना होगा। इसके लिए प्रारूप 6 ख का इस्तेमाल होगा। अगर वोटर के पास आधार नंबर नही है तो फिर आधार नंबर न होने की सूरत में वोटर आईडी की पुष्टि के लिए 11 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दिया जा सकेगा। इनमें मनरेगा जाब कार्ड, फोटो वाली बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन,भारतीय पासपोर्ट,हेल्थ इंश्योरेंस,स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, सरकारी सेवा के पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को जारी पहचान पत्र, सामाजिक न्याय मंत्रालय की ओर से जारी यूनिक आइडेंडिटी शामिल हैं।इस बैठक में मुख्य रूप से बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर शामिल थे।

chat bot
आपका साथी