इंद मेला में पद्मश्री मुकुंद नायक ने खूब झुमाया

बानो कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में परंपरागत इंद मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 08:45 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:20 AM (IST)
इंद मेला में पद्मश्री मुकुंद नायक ने खूब झुमाया
इंद मेला में पद्मश्री मुकुंद नायक ने खूब झुमाया

बानो: कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में परंपरागत इंद मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एनोस एक्का, विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री मुकुंद नायक, अभियान एसपी निर्मल गोप उपस्थित थे। उद्घाटन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने किया। पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में ईंद मेला लोगों से मेलजोल का उत्तम माध्यम है। सांस्कृतिक कार्यक्रम रांची के एग्नेश, प्रतीम, कवि किशन,सुमन गुप्ता जगदीश बड़ाईक आदि कलाकार ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का रात भर मनोरंजन किया। आसनसोल से आई डांसर मुनिका और मुस्कान ने नृत्य, वहीं मुकुंद नायक, मोहन बड़ाईक ने ठेठ गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया। मंगलवार को सुबह टांड़ मैदान में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक ने मांदर व शिल्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीपीओ राजकिशोर, जलडेगा पुलिस निरीक्षक रवि प्रकाश , बानो पुलिस निरीक्षक आलोक कुमार, कोलेबिरा बीडीओ अजय भगत, कोलेबिरा सीओ प्रताप मिज, बाऩो बीडीओ समीर खलखो, बानो सीओ मनिदर भगत,कोलेबिरा थाना प्रभारी रविशंकर सिंह जलडेगा थाना प्रभारी फिलिप मिज, सुजन मुंडा . टीपी सिंह,बिरसा मांझी,मतियस के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मंगल साहू ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में तारकेश्वर सिंह, कूलेश सिंह, नंदलाल बड़ाइक, पवन अग्रवाल ,भोला साहु ,विनय अग्रवाल ,नीतीश अग्रवाल, टोनी अग्रवाल ,नरे साहु ,भागीरथी साहु, विनोद कश्यप, गोंदरा सिंह, डॉ. प्रभात कुमार जायसवाल, अविनाश साहु, उत्तम सिंह, परमानंद सिंह, बसंत साहु, धर्मवीर सिंह आदि लोगो का सहयोग रहा ।

chat bot
आपका साथी