हटिया-यशवंतपुर ट्रेन की होगी ठहराव

हटिया-यशवंतपुर ट्रेन की होगी ठहराव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Mar 2022 05:09 PM (IST) Updated:Sat, 05 Mar 2022 05:09 PM (IST)
हटिया-यशवंतपुर ट्रेन की होगी ठहराव
हटिया-यशवंतपुर ट्रेन की होगी ठहराव

हटिया-यशवंतपुर ट्रेन की होगी ठहराव

संसू,बानो(सिमडेगा):बानो स्टेशन पर हटिया यशवंतपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। बानो प्रखंड व इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की यह

चिर प्रतीक्षित मांग थी। हटिया-यशवंतपुर एक्सप्रेस के ठहराव लिए केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने पहल की थी। जानकारी देते हुए बानो रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुधीर अमित तिग्गा ने बताया कि हटिया यशवंतपुर ट्रेन संख्या 12835अप रविवार एवं मंगलवार को शाम 7:36 बजे बानो स्टेशन पहुंचेगी एवं 7: 37 बजे खुलेगी एवं यशवंतपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12836 बानो स्टेशन पर 4:01 बजे पहुंचेगी एवं 4.02 बजे खुलेगी। एकीकृत शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रेम प्यारे लाल, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज भगत राम, कुमार सिमघ,तेजेन्द्र साहू,दिनेश बड़ाईक,घनश्याम सिंह,बालगोविंद पटेल, रायकेरा ग्राम सभा अध्यक्ष घनश्याम सिंह, उप प्रमुख नामजन जोजो, नंदलाल साहू, संदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल सहित कई लोगो ने केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी