बिशप ने12 अनुयायियों के धोए पैर

सिमडेगाशहर के सामटोली चर्च में गुरुवार को पवित्र गुरुवार के मौके पर धर्मप्रांतीय बिशप वि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:32 AM (IST)
बिशप ने12 अनुयायियों के धोए पैर
बिशप ने12 अनुयायियों के धोए पैर

सिमडेगा:शहर के सामटोली चर्च में गुरुवार को पवित्र गुरुवार के मौके पर धर्मप्रांतीय बिशप विसेंट बरवा के द्वारा मिस्सा अनुष्ठान का

आयोजन किया गया। इस मौके पर पवित्र युºीस्त की स्थापना को याद किया गया। विदित हो कि प्रभु यीशु ने बलिदान के पूर्व अपने 12

शिष्यों का पैर धोया था। उसी घटना के संस्मरण में बिशप स्वामी ने 12 अनुयायियों का पैर धोकर प्रेम व दयालुता का संदेश दिया।कहा कि हमें एक-दूसरे के गुण-दोषों को भूल क्षमाशीलता की भावना अपनानी चाहिए।उन्होंने कहा कि आज के दिन ही पवित्र पुरोहिताई की स्थापना हुई थी। मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर विनती-प्रार्थना की एवं प्रभु यीशु के संदेश को प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी