पंडालों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

सिमडेगा : शहर में गणेश पूजा को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है। गणेश चतुर्थी के मौक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 09:09 PM (IST)
पंडालों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
पंडालों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

सिमडेगा : शहर में गणेश पूजा को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है। गणेश चतुर्थी के मौके पर पंडालों में देर रात तक भीड़ उमड़ती रही। जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंडों में श्रद्धालुओं गणपति महोत्सव मनाने में जुटे हुए हैं। दिन भर मंत्रोच्चार एवं लाउडस्पीकर पर बजते भक्ति गीत-संगीत से वातावरण भक्तिमय बन गया है।

कुंजनगर महावीर मंदिर में गणेश पूजा समिति के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी व डीडीसी उपस्थित थे। सबसे पहले उपायुक्त व डीडीसी ने भगवान गणेश की आरती की। इसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ कराया। मौके पर उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान गणेश सभी के विध्न बाधा को दूर करते हैं। उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से गणपति महोत्सव मनाने की लोगों से अपील की। जिसके बाद धनबाद से आये कलाकार सविता तिवारी व अन्य कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामजी यादव, हरि ¨सह, दीपक प्रसाद, उमेश प्रसाद, मुकेश कुमार, निशु प्रसाद, विनोद रजक, दीपक यादव, सोनू ¨सह, शिवराज ¨सह, कुलदीप ठाकुर,राजा केशरी आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी