फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन का लिया निर्णय

बानो : बानो में यदुवंशी अहीर यादव समाज की बैठक रंजीत गोप की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 09:32 PM (IST)
फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन का लिया निर्णय
फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन का लिया निर्णय

बानो : बानो में यदुवंशी अहीर यादव समाज की बैठक रंजीत गोप की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे 20 नवबंर से गुमला जिले के एनएचपीसी मैदान कोनबीर मे समाजिक फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन करने का निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच समापन समारोह 25 नवंबर को किया जाएगा। प्रतियोगिता मे प्रवेश शुल्क 2100 रुपया रखा गया है। प्रतियोगिता मे गुमला,लोहरदगा,सिमडेगा व खूंटी जिला सहित अन्य जिले के खिलाड़ियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता के संचालन के लिए समिति का गठन किया गया, इसमे संरक्षक कुलदीप गोप,अध्यक्ष तरूण गोप,सचिव तिजेंद्र यादव,उपसचिव देव नरायण गोप,कोषाध्यक्ष मुकेश गोप को बनाया गया। इस अवसर पर सावना गोप,सुखलाल गोप,उपेंद्र गोप,जगेश्वर गोप,इंदरू गोप,विमल गोप,रामलगन गोप अनिल गोप,तेतरी देवी,संजय गोप व अर¨वद यादव उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी