हमारा सांसद हो ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ

कुरडेग दैनिक जागरण की ओर से प्रखंड के निर्मला इंटरमीडिएट कॉलेज में युवा मतदाता काय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 06:42 AM (IST)
हमारा सांसद हो ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ
हमारा सांसद हो ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ

कुरडेग : दैनिक जागरण की ओर से प्रखंड के निर्मला इंटरमीडिएट कॉलेज में युवा मतदाता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर छात्र-छात्राओं को प्राचार्य फा. बिपिन किशोर सोरेंग ने लोकसभा चुनाव 2019 के संदर्भ में लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर जानकारी दी । उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में प्रजा को प्रजा के लिए सांसद का चुनाव करना होता है जो देश के भविष्य की दिशा तय करते हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं को निष्पक्ष एवं इमानदारी पूर्वक अपने मतदान का प्रयोग 6 मई को करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर निर्मला इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्र -छात्राओं ने भी अपने विचार रखे। नेता इमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए। वही हर गांव में विद्यालय, पक्की सड़क, गली-नली, चापानल, स्वास्थ्य उपकेन्द्र हो तथा उपकेन्द्रों में नियमित चिकित्सा कर्मी हों। नेता गरीबों के दुख-दर्द एवं आवश्यकताओं को समझें। सभी समुदाय के लोगों को सम्मान तथा समानता की भावनाओं से देखें , महिला अत्याचार पर रोक लगे एवं सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए।

रश्मि बेक सांसद शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने वाला हो। सभी विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की व्यवस्था होनी चाहिए। हमारा संासद किसानों के खेत में सिचाई की व्यवस्था करने वाला होना चाहिए।

जेम्मा कुमारी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की व्यवस्था, गांवों तथा विद्यालयों में शौचालय एवं जल - नल की व्यवस्था होनी चाहिए। अस्पतालों में डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था हो।

अरविद लकड़ा

निष्पक्ष एवं ईमानदार, सुयोग्य उम्मीदवार का चयन करना चाहिए, जिसमें धर्मनिरपेक्षता की भावना हो। गरीबों तक सरकारी सुविधा मिले। सभी धर्म- समुदाय को एक समान देखने वाला होना चाहिए। विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा के अलावे व्यावसायिक शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए। विद्यालयों के सभी कक्षा में विद्यार्थियों के लिए डेस्क-बेंच की व्यवस्था होना चाहिए।

विक्रांत कुमार गुप्ता

सांसद कर्तव्यनिष्ठ हो, सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिले। सभी विद्यालयों में खेल के मैदान की व्यवस्था होनी चाहिए। सभी विभाग के रिक्त पदों को भरने की व्यवस्था क होना चाहिए। युवाओं को रोजगार मिले।

असीत खलखो विद्यालयों में लाइब्रेरी की व्यवस्था होनी चाहिए। पुस्तकों की व्यवस्था समय पर होना चाहिए। जाति, आय, आवासीय जैसी प्रमाण पत्र सरलता एवं शीघ्रता से बनें।

संकेत सिंह

chat bot
आपका साथी