सरकारी स्कूलों में विद्युतीकरण का कार्य करें पूर्ण

सिमडेगा:समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 09:28 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 09:28 PM (IST)
सरकारी स्कूलों में विद्युतीकरण का कार्य करें पूर्ण
सरकारी स्कूलों में विद्युतीकरण का कार्य करें पूर्ण

सिमडेगा:समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता विद्युत अनुपस्थित पाए गए। सहायक अभियंता के द्वारा बताया गया कि रांची में बैठक में भाग लेने हेतु गए है।उपायुक्त ने कहा कि लगातार उनके द्वारा जिला की बैठकों तथा वीडियों कॉन्फ्रे¨सग में अनुपस्थित रहना कार्यप्रणाली में लापरवाही दर्शाता है।उपायुक्त ने उपविकास आयुक्त को कार्यपालक अभियंता के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी सरकारी विद्यालयों तथा स्वास्थ्य उप केन्द्रो में बिजली आपूर्ति का कार्य इस माह पूर्ण कराने का निर्देश दिया। निर्देशों का अनुपालन नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही। ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत चयनित 206 गांवों में बिजली कनेक्शन की समीक्षा के क्रम में संबंधित एजेन्सी के द्वारा बताया गया कि 66 गांवों में कार्य पूर्ण करा दिया गया है शेष गांवों में कार्य प्रक्रियाधीन है। बांसजोर बीडीओ के द्वारा बताया गया कि प्रखण्ड कार्यलय में अबतक बिजली आपूर्ति नहीं किया गया है। उपायुक्त ने सहायक अभियंता को 25 सितम्बर तक बिजली चालू करने का निर्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के क्रम में ओडीएफ सत्यापन जिन प्रखण्डों व पंचायतों का पूर्ण नहीं हो पाया है,संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वैसे पंचायतों को ओडिएफ सत्यापन करा कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया। एक सप्ताह के अंदर अभियान चलाकर बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र का कार्य पूर्ण करने का को कहा गया। बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, वन पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड के कर्मी के अलावे अन्य उपस्थित थे। जनसंवाद 110 मामले लंबित सिमडेगा:मुख्यमंत्री जनसंवाद की समीक्षा के क्रम में कुल 110 लंबित मामले की पाये गए। जिसमें सबसे ज्यादा बिजली 21, स्वास्थ्य विभाग 21 का मामला पाया गया। उपायुक्त ने कहा कि जनसंवाद से संबंधित शिकायतों का निष्पादन त्वरित गति से होना चाहिए। सभी विभागीय पदाधिकारी इसे सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि पुराने मामले को 15-20 सितम्बर तक पूर्ण करें। पीएम करेंगे सीधी बात सिमडेगा:उपायुक्त ने बताया कि 11 सितम्बर को 10 बजे से सेविका, सहायिका व एएनएम के साथ प्रधानमंत्री सीधी बात करेंगे। नगर भवन में सीधी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जमीन संबंधी मामले करें निष्पादित सिमडेगा: राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा दिये गए पत्र के अलोक में सीओ व थाना प्रभारी की अध्यक्षता में प्रत्येक बुधवार को बैठक का आयोजन कर जमीन विवाद से संबंधित मामलो का निष्पादन करने को कहा गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला में जमीन विवाद के मामले को देखते हुए सभी सीओ को पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र का अनुपालन करते हुए जो भी मामले आए उसे नियमानुसार समीक्षा करते हुए निष्पादित करें।

chat bot
आपका साथी