जिले के शिक्षक को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना गौरवपूर्ण: डीसी

उपायुक्त सुशांत गौरव ने मासिक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से गत माह में किए गए क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 10:17 PM (IST)
जिले के शिक्षक को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना गौरवपूर्ण: डीसी
जिले के शिक्षक को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना गौरवपूर्ण: डीसी

जासं,सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव ने मासिक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से गत माह में किए

गए कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा की। जिले की कल्याणकारी योजनाओं सहित कोविड-19 एवं फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी बताई। उन्होंने बताया कि आज 31 अगस्त 2020 को नगर परिषद् के साथ-साथ सभी ग्राम-पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय में स्थल का निर्धारण करते हुए कोरोना जांच से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि सितंबर माह से गांव स्तर पर प्रत्येक माह कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें हेल्थ, सैनिटेशन एवं न्यूट्रीशन तीनों के समागम पर एक स्थान पर चर्चा की जाएगी। यह बहुत हीं अच्छा माध्यम होगा जहां सभी विभाग मिलकर लोगों को जागरूक करेंगे, और सभी तरह के लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए शत-प्रतिशत वीएचएनडी कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। जिला स्तरीय पर्यटन संर्वधन समिति के माध्यम से कुल 7 पर्यटक स्थलों का जिले में चिह्नितीकरण किया गया है। पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्ययोजना तैयार करते हुए विभाग को भेजने की कार्रवाई की जा रही है। अगस्त माह में शामिल पर्व जिला में सोहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। शिक्षा के क्षेत्र में भी जिला का बेहतर प्रदर्शन रहा है। नवम एवं इंटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले के एक शिक्षक को राष्ट्रपति अवार्ड से भी नवाजा जाएगा।यह भी जिला के लिए गौरव की बात है। उपायुक्त ने कहा कि सर्पदंश होने के बाद लोग झाड़- फूंक के अंधविश्वास में आकर ठीक करने का प्रयास करते हैं। जिससे सर्पदंश व्यक्ति की ससमयइलाज न मिलने के कारण मृत्यु भी हो जाती है। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास के चक्कर में न पड़ें, सांप के काटने के बाद तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य उपकेन्द्र में ले जाएं। सभी केंद्रों में सर्पदंश की दवा उपलब्ध है। साथ ही सर्पदंश से मृत व्यक्ति का पोस्टमॉर्टम अवश्य कराएं, जिससे कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले 4 लाख रुपये का लाभ पीड़ित परिवार को दिया जा सके।नशा मुक्त भारत अभियान जिला में 15 अगस्त से शुरू किया गया है। सितंबर माह में विशेष गतिविधियां शामिल करते नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी