कोरोना जांच कराकर रिपोर्ट प्रतिष्ठान पर चिपकाएं : एसडीओ

उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल के आदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 05:09 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 05:17 PM (IST)
कोरोना जांच कराकर रिपोर्ट प्रतिष्ठान पर चिपकाएं : एसडीओ
कोरोना जांच कराकर रिपोर्ट प्रतिष्ठान पर चिपकाएं : एसडीओ

जासं,सिमडेगा : उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल के आदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन ने कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम से संबंधित बैठक चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों के साथ की। एसडीओ ने हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग व शारीरिक दूरी एवं मास्क के प्रयोग का अनुपालन अनिर्वाय रूप से सुनिश्चित कराते हुए बैठक प्रारंभ की। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रवासियों के साथ-साथ गैर प्रवासियों में भी कोरोना संक्रमण पाए जा रहे हैं। पहले की अपेक्षा आज आम-जन कोरोना को हल्के में लेते हुए आदेशों एवं उपायों की अवहेलना करते हुए अपने दैनिक कार्यों को कर रहे हैं। जो कि आने वाले समय में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। संक्रमण की स्थिति न बने एवं जिला संक्रमण मुक्त रहे, इसके लिए सभी आम- जन को स्वयं से सतर्कता बरतना अनिर्वाय है। एसडीओ ने दो दिनों के अंदर सभी वर्ग के व्यवसायी गण को सदर अस्पताल सिमडेगा में कोराना जांच करवाने का निर्देश दिया है। साथ ही ट्रूनेट मशीन से प्राप्त रिर्पोट अपने प्रतिष्ठान एवं दुकानों के सामने चिपकाना सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 13 जुलाई 2020 के बाद आदेशों का अवहेलना एवं कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के उपायों का पालन नहीं करने वाले दुकानों, प्रतिष्ठानों को सील करते हुए दुकानदार के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यगण भी कोरोना जांच करवा लें। बैठक में सदर बीडीओ शशिंद बड़ाइक, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल, सचिव अमरनाथ बामलिया, पीआरओ संतोष कुमार सिंह, ड्रग्स एंड केमिज्ञ संघ सिमडेगा के सचिव मुकेश कुमार गोयल एवं चैम्बर के सदस्यगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी