जनता दरबार में पहुंची राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत

उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता गुरुवारी जनता दरबार का आयोजन हुआ। मनीष स्वयं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:54 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:54 PM (IST)
जनता दरबार में पहुंची राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत
जनता दरबार में पहुंची राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत

जासं,सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता गुरुवारी जनता दरबार का आयोजन हुआ। मनीष स्वयं सहायता समूह कुल्लूकेरा द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी करने और कार्ड धारियों द्वारा विरोध करने में हाथापाई और गाली- ग्लौज करने से संबंधित आवेदन उपायुक्त को प्राप्त हुआ। उपायुक्त ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को स्वयं मामले की स्थलीय जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सरलोगां निवासी विक्रम कुमार सिंह ने वर्षा के कारण गिरे मिट्टी के घर का मुआवजा राशि व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने से संबंधित उपायुक्त को आवेदन सौंपा। उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को मामले की जांच कर क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि दिलाने की बात कही। साथ हीं नियमानुसार सही पाये जाने पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने को कहा। इसके अलावे नया राशन डीलर लेने,मुखिया की वित्तीय प्रभार देने,जमीन संबंधित मामले, अवैध निर्माण से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ने सभी आवेदनों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को ससमय कार्रवाई कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी