चलंत लोक अदालत 17 से

सिमडेगा : जिले भर में 17 से 31 जनवरी तक चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jan 2018 03:00 AM (IST)
चलंत लोक अदालत 17 से
चलंत लोक अदालत 17 से

सिमडेगा : जिले भर में 17 से 31 जनवरी तक चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमित कुमार वैश्य ने बताया कि अभियान के दौरान वाहन के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर ही लोक अदालत का आयोजन कर वादों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत 17 जनवरी को व्यवहार न्यायालय से वाहन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके उपरांत 17 जनवरी को बानाबीरा बाजारटांड़ में, 18 जनवरी को कोलेबिरा बजारटांड़ में, 19 जनवरी को ठेठईटांगर बजारटांड़ में, 20 जनवरी को जलडेगा बजारटांड़ में, 23 जनवरी को कुरडेग के खालीजोर बाजारटांड़ में, 24 जनवरी को लचरागढ़ बाजारटांड़ में, 25 जनवरी को बोलबा बाजारटांड़ में, 27 जनवरी को बानो के हुरदा बजारटांड़ में, 28 जनवरी को सिमडेगा के फुलवाटांगर बाजारटांड़ में,29 जनवरी को बांसजोर प्रखंड कार्यालय में, 30 जनवरी को पाकरटांड़ प्रखंड कार्यालय में तथा 31 जनवरी को केरसई प्रखंड कार्यालय में लोक अदालत कार्यक्रम आयोजित होंगे।उन्होंने बताया कि अभियान के लिए उनके नेतृत्व में कुल 12 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें पीएलवी आदि भी शामिल है। वहीं चलंत लोक अदालत के साथ चिकित्सक व जीवन रक्षक दवाईयों के साथ चिकित्सा विभाग का वाहन भी साथ होगा, ताकि लोगों का उपचार आदि की सुविधा दी जा सके। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी