वेतन नहीं मिलने से परेशानी

बानो : प्रखंड के विद्युत ग्रिड के प्रांगण में जिला के बानो, कोलेबिरा, तथा जलड़ेगा प्रखंड के मा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 05:02 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 05:02 PM (IST)
वेतन नहीं मिलने से परेशानी
वेतन नहीं मिलने से परेशानी

बानो : प्रखंड के विद्युत ग्रिड के प्रांगण में जिला के बानो, कोलेबिरा, तथा जलड़ेगा प्रखंड के मानव दिवस कर्मियों की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में पिछले 9 माह से मानव दिवस कर्मी (विशेष)का वेतन भुगतान नहीं किए जाने पर पर चर्चा की गई। बताया गया कि वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मियों के समक्ष भुखमरी की हो गई है। कर्मा, मुहर्रम का पर्व बिना पैसे का बीत गया। अब दुर्गापूजा आने वाला है। मानव दिवस कर्मियों ने जल्द वेतन भुकतान करने की मांग की है। मौके पर मो. अकरम हुसैन, विद्या सागर मेहता ,लालमोहन प्रधान ,प्रभु, सुशील गुड़िया, हीरालाल, भुनेश्वर आदि लोग उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी