सिमडेगा में युवक ने दिखाया साहस, अजगर के चंगुल से मेमने को छुड़ाया Simdega News

Jharkhand. कहा जाता है कि मारने वाला से बड़ा बचाने वाला होता है। रविवार को बानो प्रखंड के छोटकाडुईल में ऐसा ही वाकया सामने आया।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 03 Nov 2019 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 03 Nov 2019 04:59 PM (IST)
सिमडेगा में युवक ने दिखाया साहस, अजगर के चंगुल से मेमने को छुड़ाया Simdega News
सिमडेगा में युवक ने दिखाया साहस, अजगर के चंगुल से मेमने को छुड़ाया Simdega News

बानो (सिमडेगा), जासं। कहा जाता है कि मारने वाला से बड़ा बचाने वाला होता है। रविवार को बानो प्रखंड के छोटकाडुईल में ऐसा ही वाकया सामने आया। यहां एक युवक ने अजगर के चंगुल से बकरी के बच्चे को बचाया। मिली जानकारी के अनुसार बानो प्रखंड के छोटकाडुईल निवासी मानुएल भेंगरा बकरी चराने गया था। तभी एक झाड़ी से एक अजगर निकला और घास चर रहे मेमने को अपने चंगुल में ले लिया। मेमने को मिमियाते देख कर मानुएल भेंगरा ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को मेमने से छुड़ाने का प्रयास किया। उसने बड़ी मशक्‍कत से मेमने काे अजगर के चंगुल से छुड़ाने में सफलता प्राप्‍त की। मानुएल के सहायता मिलने से मेमना सही सलामत बच गया।

chat bot
आपका साथी