पाकरटांड़ में 70 लाभुकों को मिलीं 350 बकरियां

आइटीडीए विभाग द्वारा पाकरटांड़ प्रखंड के 70 लाभुकों के बीच 350 बकरियों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:11 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:11 PM (IST)
पाकरटांड़ में 70 लाभुकों को मिलीं 350 बकरियां
पाकरटांड़ में 70 लाभुकों को मिलीं 350 बकरियां

जासं,सिमडेगा :आइटीडीए विभाग द्वारा पाकरटांड़ प्रखंड के 70 लाभुकों के बीच 350 बकरियों का वितरण किया गया। जिले में पीवीटीजी ( विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) ग्रामोत्थान योजना अंतर्गत सखी मंडल समूह के बिरहोर समुदाय के 30 लाभुकों को बकरियां दी गई। इधर प्रत्येक लाभुक को 4 बकरी एवं एक बकरा दिए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी पाकरटांड़ किकू महतो ने वितरण के दौरान लाभुकों से कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए आजीविका से जोड़ आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन पहल कर रहा है। बकरी पालन योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। बीडीओ ने

कहा बकरी पालन से आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की बात कही। वितरण की जा रही बकरियों का इंश्योरेंस भी करा दिया गया है। साथ ही बकरी के साथ चारा एवं दवा भी दी गई। ज्ञात हो कि उपायुक्त सुशांत गौरव की निगरानी में आइटीडीए विभाग द्वारा पीवीटीजी ग्रामोत्थान योजना के तहत पीवीटीजी परिवारों की बुनियादी सुविधाओं से संबंधित बिरसा आवास निर्माण योजना, पेयजलापूर्ति योजना, पीवीटीजी पेंशन योजना, डाकिया योजना, आजीविका से संबंधित योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र से संबंधित योजना, तालाब निर्माण योजना सहित पीवीटीजी परिवार की अन्य बुनियादी संरचना के निर्माण एवं विकास के लिए योजना का प्रस्ताव तैयार की गई। इसके तहत पाकरटांड़ प्रखंड में आजीविका से संबंधित योजना के अंतर्गत 30 सखी मंडल की महिलाओं के बीच बकरी का वितरण किया गया। वितरण के दौरान थाना प्रभारी, मुखिया व अन्य उपस्थित थें।

chat bot
आपका साथी