जिले में फिर मिले कोरोना के 3 संक्रमित

डीडीसी प्रताप चंद्र किचिगिया ने बताया कि ट्रूनेट जांच मशीन से सिमडेगा जिले में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:19 PM (IST)
जिले में फिर मिले कोरोना के 3 संक्रमित
जिले में फिर मिले कोरोना के 3 संक्रमित

जासं,सिमडेगा : डीडीसी प्रताप चंद्र किचिगिया ने बताया कि ट्रूनेट जांच मशीन से सिमडेगा जिले में कुल तीन कोरोना पाजिटिव केस मिलने की पुष्टि हुई है। इसमें कोलेबिरा से एक एवं सिमडेगा के दो व्यक्ति शामिल हैं। पूर्व के इलाजरत दो व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।सिमडेगा जिले में अब तक कुल 1838 केस पाए गए हैं। जिनमें से 1718 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं। कुल मृतकों की संख्या 04 है। फिलहाल सिमडेगा जिला में 116 पॉजिटिव केस सक्रिय है।

chat bot
आपका साथी