परिसदन में बिना अनुमति प्रवेश वर्जित : डीसी

सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार ¨सह ने शनिवार को परिसदन तथा समाहरणालय सिमडेगा में हो रहे बागवानी क

By Edited By: Publish:Sat, 01 Oct 2016 05:24 PM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2016 05:24 PM (IST)
परिसदन में बिना अनुमति प्रवेश वर्जित : डीसी

सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार ¨सह ने शनिवार को परिसदन तथा समाहरणालय सिमडेगा में हो रहे बागवानी कार्य का निरीक्षण किया। परिसदन में चल रहे बागवानी कार्य को देख उपायुक्त उपस्थित कर्मी को सूख चुके पौधे के जगह नए पौधे लगाने को कहा। साथ ही अलग- अलग तरह की बागवानी तैयार करने का निर्देश दिया। परिसर के आस-पास की झाड़ी को उपायुक्त ने परिसदन भवन के कर्मियों को नगर परिषद् के माध्यम से साफ कराने की बात कही। परिसदन परिसर में बन रहे बैरक भवन के निर्माण तथा लाइटिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश संवेदक को दिया। साथ ही परिसदन भवन में बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं देने की बात कही। समाहरणालय परिसर में हो रहे बागवानी कार्य में पौधे की कटाई तथा सिंचाई करने का निर्देश ठीकेदार को दिया। उन्होंने वहां बन रहे फव्वारे के कार्य को भी पूर्ण करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी